BSEH 12th Result 2020 live: BSEH Haryana Board Class 12th Result 2020 Latest News Updates| Haryana Board 12th Result Declared,check Pass Percentage | बीते पांच सालों में सबसे अच्छा रहा इस साल रिजल्ट, 80.34 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास; साइंस,कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कियों ने किया टॉप

  • Hindi News
  • Career
  • BSEH 12th Result 2020 Live: BSEH Haryana Board Class 12th Result 2020 Latest News Updates| Haryana Board 12th Result Declared,check Pass Percentage

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • 12वीं में इस बार 86.30% लड़कियां पास हुई, जबकि 75.06% लड़के सफल हुए
  • साइंस में भावना, कॉमर्स में पुष्पा और आर्ट्स में मनीषा ने किया टॉप

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने मंगलवार शाम 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। इस साल परीक्षा में  80.34 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए, जो कि पिछले साल की तुलना में 8.94% ज्यादा है। परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर अपने नतीजे देख सकेंगे। परीक्षा में 11.24% के साथ लड़कियां आगे रहीं। 12वीं में इस बार 86.30% लड़कियां पास हुई, जबकि 75.06% लड़के सफल हुए।

मोबाइल ऐप पर देखें रिजल्ट

वेबसाइट के अलावा, स्टूडेंट्स BSEH के ऑफिशियल मोबाइल ऐप पर भी अपने रिजल्ट देख सकते हैं। इस ऐप का नाम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा है, जिसे एंड्रॉइड डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकता है। साथ ही स्टूडेंट्स इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, स्टूडेंट्स को इस बार डिजीलॉकर के जरिए मार्कशीट दी जाएगी।

शामिल हुए पास हुए कंपार्टमेंट असफल
2 लाख 12 हजार 692 1 लाख 70 हजार 881 32 हजार 361 9 हजार 451

लॉकडाउन के कारण रद्द हुए बचे पेपर

बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने यह भी जानकारी दी थी कि बचे पेपरों के लिए रिजल्ट की घोषणा आयोजित हो चुकी परीक्षा में मिले अंकों के औसत के आधार पर की जाएगी। इस बार 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होनी थी। हालांकि, कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के चलते कुछ पेपरों का आयोजन नहीं किया जा सका।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • यहां बारहवीं कक्षा के रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
  • अब मांगी गई डिटेल्स भरने पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
  • रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंट ले सकते हैं।

10वीं में 64.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास

इस महीने की शुरुआत में घोषित किए गए कक्षा 10 वीं के परिणाम में कुल 64.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। परीक्षा में हिसार की ऋषिता ने 500 में से पूरे 500 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया था। वहीं, पिछले साल की बात करें तो, कुल 74.4 फीसदी छात्रों ने 12वीं में सफलता हासिल की थी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Yes Bank case: PMLA court refuses bail to Rana Kapoor

Tue Jul 21 , 2020
Kapoor, his family members and others got benefits of Rs 4,300 crore through companies controlled by them as kickbacks for sanctioning huge loans. A PMLA court here on Tuesday rejected the bail plea of Yes Bank founder Rana Kapoor, arrested by the Enforcement Directorate in connection with an alleged multi-crore […]

You May Like