मुज़फ़्फ़रपुर में महिला से सामुहिक दुष्कर्म, दो नामजद और दो अज्ञात पर केस

मुजफ्फरपुर। एक विवाहिता के साथ गैंगरेप  का मामला प्रकाश में आया है। इस शर्मनाक वारदात में दो युवकों ने 27 वर्षीय विवाहिता की अस्मत लूटी तो उनके दो अन्य साथियों ने पहरा दिया। घटना जिले के पारु थाना इलाके के एक गांव की है। सभी आरोपी आस पास के ही हैं जिनमे से दो युवकों को पीड़िता पहचानती है । वारदात का खुलासा होने के बाद इलाके में सनसनी मची हुई है । पीड़िता के बयान पर पारु थाने में दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस की कार्रवाई शुरु हो गयी है । 

पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच में भेज दिया है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति काम के सिलसिले में बाहर रहता है। वह घर में अपने सास ससुर के साथ रहती है लेकिन उनका खानपान अगल-अलग है. मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता एक समूह से काम काज के लिए एक समूह से रुपये का लेन देन करती है। उस पर तीन हज़ार रुपये की देनदारी थी जिसे 5 दिसम्बर तक जमा करना था । 

समूह में जमा करने के लिए उसने गांव के हीं एक युवक से रुपये की मांग की थी। रुपये देने के लिए उसनें बीते पांच दिसम्बर को उसे बुलाया था । शाम को फोन करके पीड़िता को गांव के नहर पर बुलाया गया था । वह अकेली पहुंची थी जबकि पहले से वहां चार युवक मौजूद थे । उनमें से दो आरोपी ने उसे झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया । चीखने पर दोनो ने उसका मुंह पहले हाथ से दबा दिया और फिर कपड़े से बांध दिया । दुष्कर्म के बाद आरोपियों नें उसे धमकी दी कि घटना और उन लोगों के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे इस वजह से कई दिनों तक मामला दबा रहा । आपसी कानाफूसी के कारण मामला खुल गया और पुलिस के पास पहुंच गया ।    मामले में केस के अनुसंधान कर्ता सह पारू थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर महताब खान ने कहा कि पीड़िता के बयान के अनुसार पुलिस कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है जल्द ही सभी आरोपियों तक पुलिस पहुंच जाएगी।

यह खबर भी पढ़े: पूर्वजों के मंदिर का भव्य निर्माण करवाना चाहती हैं कंगना, कहा- ‘माँ दुर्गा ने मुझे इसके लिए चुना’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कपल को इस पोजीशन को अपनाना पड़ा महंगा, युवती हुई खून से लथपथ और फिर...

Fri Dec 11 , 2020
डेस्क। अक्‍सर लोग अपनी सेक्स लाइफ़ को मज़ेदार बनाने के लिए कुछ न कुछ नई तरकीबें निकालते रहते हैं। और कुछ नया ट्राई करने की चाह में रहते हैं। इन पॉजिशन्स को लोग अकसर वहशी फ़िल्में देख कर सीखते हैं। लेकिन ये भूल जाते हैं कि उस फ़िल्म में दिखाए […]