कुल्लू। पर्यटन स्थल मनाली घूमने आए पर्यटकों को जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए नियमों की अवहेलना करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने दिल्ली से आए पर्यटकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। अटल टनल में नियमों की अवहेलना करने पर यह पहला मामला दर्ज किया गया है।
घटना विश्व प्रसिद्ध अटल टनल रोहतांग की गुरुवार रात की है, जब दिल्ली से घूमने आए पर्यटकों ने धुंधी अटल टनल के अंदर अपना वाहन डी एल 12 सी जे – 0207 पार्क किया व नाचने गाने लगे। सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह अटल टनल के भीतर वाहन न रोकने के सूचना पट्ट लगाए गए हैं बाबजूद इसके पर्यटक बिना वजह अपना वाहन रोककर हुड़दंग मचाते रहे।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी संदीप (37) पुत्र धर्मवीर निवासी संजय कॉलोनी नरेला दिल्ली, सिमरन सिंह (25) पुत्र कर्म सिंह निवासी रेलवे रोड नरेला नई दिल्ली, रितिक गोयल (20) पुत्र सुनिल गोयल निवासी रेलवे रोड नरेला नई दिल्ली, हरप्रीत सिंह (21) पुत्र प्रेम सिंह निवासी नई वस्ती नरेला नई दिल्ली, रवीन मंगल (19) पुत्र विकास मंगल रेलवे रोड नरेला नई दिल्ली, शिवम सिंगल (19) पुत्र प्रमोद सिंगल निवासी भवाना रोड नरेला दिल्ली, ऋषभ गुप्ता (19) पुत्र कृष्ण गुप्ता निवासी रेलवे रोड नरेला नई दिल्ली व रजनीश (21) पुत्र धर्मेन्द्र कुमार निवासी नरेला मण्डी एक्सटैशन दिल्ली के विरुद्ध धारा 188, 270,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।
यह खबर भी पढ़े: पहली बार रणबीर ने आलिया को बताया अपनी गर्लफ्रेंड, बोले- महामारी नहीं आती तो अब तक हमारी शादी हो गई होती
यह खबर भी पढ़े: RBI ने बैंक ग्राहकों को किया अलर्ट! भूलकर भी न करें इन Mobile Apps का इस्तेमाल, पल भर में खाली हो सकता है खाता