जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोपित पड़ौसी युवक को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार इलाके निवासी 17 वर्षीय नाबालिग के पिता ने 19 जुलाई को मामला दर्ज कराया था कि उसकी बेटी बारहवीं कक्षा की छात्रा है। पड़ौस में रहने वाला युवक बंटी सैनी उसे आए दिन परेशान करता है।
बंटी ने पुत्री की अश्लील फोटो खींच ब्लैकमेल कर अप्रैल माह में सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया और बाद में घर पर आकर किया। कुछ दिन पहले बंटी ने पुत्री को ब्लैकमेल करने की कोशिश की, इसके बाद उसने पुत्री को अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी। वहीं दो तीन अन्य लड़कों से धमकी भी दिलवाई। इस पर मामला दर्ज कर बंटी सैनी (22) को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह खबर भी पढ़े: Ratlam: मासूम को रेल पटरी पर छोड़कर भागे अज्ञात महिला-पुरुष, बेहोशी की हालत में मिला बच्चा