छात्रा के साथ दुष्कर्म, प्रकरण दर्ज

भोपाल। राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना इलाके में एक 20 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया गया है कि छात्रा गुरुवार देर रात अपने परिजनों के साथ हबीबगंज थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

 

हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार रात की है। पीडि़त छात्रा रात दो बजे अपने भैया-भाभी के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि बेगमगंज निवासी बिट्टू उर्फ लालू साहू से उसकी पहचान इसी साल जून में सहेली की शादी के दौरान हुई थी। उसके बाद से उनकी फोन पर बातें होने लगी थी। गुरुवार शाम को बिट्टू का फोन आया और उसे चार इमली के पास एकांत पार्क में मिलने के लिए बुलाया। छात्रा वहां पहुंची तो उसे खाना खिलाने के बहाने वह उसे जबरन एक होटल में ले गया। छात्रा ने बताया कि बिट्टू ने होटल के एक कमरे ले जाकर उसके साथ ज्यादती की। किसी तरह आरोपित के चंगुल से निकली।  होटल से निकलने के बाद वह रास्ते में बैठी थी। इसी दौरान उसे खोजते हुए उसके भैया और भाभी भी वहां पहुंच गए। उन्हें देखकर वह रोने लगी। इसके बाद तीनों रात करीब 2 बजे हबीबगंज थाने पहुंचे और प्रकरण दर्ज कराया।

 

हबीबगंज थाने के एसआई नागेन्द्र शुक्ला ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बेगमगंज भेजी जाएगी।

 

यह खबर भी पढ़े: सुशांत सिंह प्रकरण : NCB का छापा, शोविक और सैमुअल को हिरासत में लिया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Australia (AUS) VS England (ENG) T20 Series; Head To Head Match Stats Winning, Losing, Tied Match History and Date and Time, Squad | ऑस्ट्रेलिया के पास पहली बार इंग्लैंड में टी-20 सीरीज जीतने का मौका, दोनों टीमों के बीच 2 साल पहले हुआ मैच इंग्लैंड जीता था

Fri Sep 4 , 2020
Hindi News Sports Cricket Australia (AUS) VS England (ENG) T20 Series; Head To Head Match Stats Winning, Losing, Tied Match History And Date And Time, Squad साउथैंप्टन9 घंटे पहले कॉपी लिंक ऑस्ट्रेलिया ने 2005 से अब तक इंग्लैंड में 5 टी-20 सीरीज खेली, 3 में हार मिली और 2 ड्रॉ […]