भोपाल में नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म, जीजा के खिलाफ प्रकरण दर्ज

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग के साथ उसके जीजा द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत की आरोपित जीजा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार, पीडित नाबालिग ने शनिवार देर रात अपनी बहन के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह मूलत: कानपुर की रहने वाली है। उसकी दीदी का ससुराल हबीबगंज क्षेत्र में है। करीब एक महीने पहले उसके जीजा बृजेश ने उसे बहन की मदद के लिए भोपाल बुला लिया, तब से वह दीदी और जीजा के साथ ही रह रही थी। 

नाबालिग ने आरोप लगाया कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे वह घर पर अकेली थी, तभी उसके जीजा ने उसे कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। देर शाम जब दीदी घर पहुंची तो उसने उन्हें आपबीती बताई। इसके बाद देर रात थाने पहुंचकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित जीजा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपित फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: गुर्जर समाज ने चार घंटे नेशनल हाईवे रखा जाम, 16 नवंबर तक सरकार द्वारा किसी तरह का फैसला नहीं लेने पर दो हाईवे करेंगे जाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bigbasket faces potential data breach; details of 2 cr users put on sale on dark web

Sun Nov 8 , 2020
NEW DELHI: Grocery e-commerce platform Bigbasket has faced a potential data breach which could have leaked details of its around 2 crore users, according to cyber intelligence firm Cyble. The company has filed a police complaint in this regard with Cyber Crime Cell in Bengaluru and is verifying claims made […]