मुज़फ़्फ़रपुर। जिले के गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के एक गांव में बीते वर्ष 27 जून को एक नाबालिग के साथ गांव के ही चार युवकों ने मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था । इस मामले को लेकर पीड़िता के परिजनों ने अगले दिन 28 जून 2019 को मामला दर्ज कराया मामले में चार युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया था । लेकिन चौदह माह बीत जाने के बाद भी पुलिस नामजद चारों अभियुक्तों को नहीं पकड़ पाई है ।
पीड़िता के भाई ने कहा कि नामजद अभियुक्तों और उनके परिजनों तथा उनके रिश्तेदारों के द्वारा लगातार केस उठा लेने की बात कही जा रही है । केस के अनुसंधानकर्ता को इसकी जानकारी दिया हूं और गिरफ्तारी के लिए कहते हैं तो अनुसंधानकर्ता द्वारा उल्टा ही मेरे से ही उन सभी का पता बताने को कहने लगते हैं ।
वही पीड़ित परिवार के अन्य एक सदस्य ने कहा कि हम सभी काफी गरीब,बेबस और लाचार परिवार हैं पता नहीं इंसाफ कब मिलेगा । लेकिन अब कुछ अनहोनी की डर भी सताने लगी है । इस केस के आरोपी सभी दबंग लोग हैं हमेशा डराते धमकाते रहते हैं । इसको लेकर वरीय अधिकारियों के पास एक लिखित आवेदन भेजा हूं उम्मीद है और न्याय पर भरोसा है।
यह खबर भी पढ़े: सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा जरीन खान का VIDEO, क्या आपने देखा?
यह खबर भी पढ़े: कंगना रनौत ने खोले बॉलीवुड के ड्रग रैकेट के गहरे राज, बोलीं- इन सितारों की पत्नियां करती हैं पार्टीज