किशोरी का अपहरण कर गैंग रेप के बाद हत्या, पुलिस गिरफ्त से 2 आरोपी फरार

रतलाम। जिले में एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने के मामले के गिरफ्तार दो आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गए। पुलिस दोनों को तलाश रही है। एसपी ने दोनों फरार आरोपितों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि घटना बिलपांक थाना क्षेत्र की है। शनिवार को 12 वर्षीय एक किशोरी काे कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था। रविवार को उसका शव मिला। नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी। 

परिजनों की तहरीर पर यह मामला 5/6 पाक्सो एक्ट, गैगरेप और हत्या के तहत दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपितों कालू निनामा, दिपला उर्फ दीपक नाहर और रवि निनामा को गिरफ्तार कर लिया था। शाम को जिला चिकित्सालय से लौटते समय आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ के लिए एक जीप में बिलपांक थाना लाया गया। वहां जीप से बाहर निकलने के बाद दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

दोनों फरार आरोपियों के नाम हैं- रवि उर्फ गूंगा (20) पुत्र रामसिंह निनामा निवासी गुजरपाड़ा। यह युवक बोल नहीं पाता है। दूसरे का नाम दीपक उर्फ दीपला (20) पुत्र नाहर निनामा निवासी ग्राम गुजरपाड़ा है। पुलिस इन्हें तलाश रही है।

यह खबर भी पढ़े: गहलोत सरकार का बड़ा फैसला/ परिजन अब खुद के पैतृक श्मशान पर ही कर सकेंगे कोरोना मृतक का सम्मानजनक अंतिम संस्कार

यह खबर भी पढ़े: LAC पर तनाव बढ़ा ! 45 साल में पहली बार चली गोली, भारत- चीनी सैनिकों के बीच फायरिंग की खबर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Indian premier league 2020 latest news and updates| Australia, England players likely to be under quarantine | ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन से छूट नहीं मिलेगी, स्मिथ और वॉर्नर शुरुआती मैच नहीं खेल सकेंगे

Tue Sep 8 , 2020
दुबई5 घंटे पहले कॉपी लिंक आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 17 और 13 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें स्टीव स्मिथ(बाएं) राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे। -फाइल आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन रूल में राहत देने की अपील ठुकरा दी यूएई पहुंचने के बाद […]