पड़ोसी ने घर में अकेली युवती से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तर

कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र में अकेली युवती की घर में जानकारी पर पड़ोसी घुस गया और दुष्कर्म किया। आवाज सुनकर ग्रामीणों के पहुंचने से पूर्व आरोपी भाग निकला। मामले में पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

घाटमपुर केे रेउना गांव निवासी रामप्रकाश काल्पनिक नाम किसान है। किसान के मुताबिक, शुक्रवार शाम वह परिवार के सभी लोगों के साथ रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इस बीच बेटी घर में अकेली थी और गांव का रहने वाला दबंग युवक घर में घुस गया। युवक ने बेटी को धमका कर जबरन दुष्कर्म किया। चीख सुनकर ग्रामीण घर के पास पहुंचे तभी आरोपी भाग निकला। इस मामले की घर पहुंचने पर जब जानकारी हुई तो थाने में शिकायत की गई। घाटमपुर थानाप्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पीड़ित परिजनों से मिली लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: योगी सरकार के नेस्तनाबूत अभियान से अपराधियों में खौफ, स्वतः हथौड़ा चलवाकर तुड़वाने लगे अवैध निर्माण



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

State Cricket Associations unhappy and upset with BCCI over choice of venues for India vs England series | कोई भी मैच न मिलने से मुंबई-बंगाल समेत कई राज्यों के क्रिकेट एसोसिएशन नाखुश, आयोजन स्थलों के चयन पर सवाल खड़े किए

Sat Dec 12 , 2020
Hindi News Sports State Cricket Associations Unhappy And Upset With BCCI Over Choice Of Venues For India Vs England Series Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्ली23 मिनट पहले कॉपी लिंक CAB के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कहा है कि उन्होंने […]