मासूम के साथ मौसी के बेटे ने किया दुष्कर्म, इलाज के दौरान तोड़ा दम

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस का चंदपा कोतवाली इलाके का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब जनपद के सादाबाद कोतावाली इलाके के एक गांव की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पांच वर्षीय मासूम के साथ मौसी के बेटे ने अलीगढ़ जिले के इगलास थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 सितम्बर को दुष्कर्म किया था। मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति की पत्नी की करीब जनवरी में मौत हो गई थी। जिसके बाद उसने चार बच्चों में से दो बेटियों को उसकी साली अपने साथ अलीगढ़ जिले के इगलास थाना क्षेत्र के गांव ले गई।

जानकारी के मुताबिक मौसी के बेटे ने इस मासूम के साथ दरिंदगी की और मासूम को वहीं, पड़ा छोड़ दिया। जब इसकी जानकारी बच्ची के पिता को हुई तो वह कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंच गया और वहां से उसे इलाज के लिए अलीगढ़ लेकर गया। अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बच्ची की मौत के बाद उसका पिता शव को अपने गांव ले आया। जहां उसकी बात सुनकर गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सभी शव को लेकर खंदोली-बलदेव मार्ग पर आ पहुंचे और जाम लगा दिया। लड़की के पिता का कहना है कि इगलास थाने के एसएचओ ने यदि समय सुनवाई कर ली होती तो उसके साथ ऐसा ना होता। उन्होंने एसएचओ को निलंबित करने की मांग की है। वही, अपनी दूसरी बड़ी बेटी हो मौसी के चंगुल से छुड़ाने की भी मांग रखी है। सादाबाद डीएसपी ब्रह्म देव ने बताया कि रात को अलीगढ़ के एडिशनल एसपी भी यहां रहे थे। उन्होंने कहा कि हम लगातार उच्च अधिकारियों के संपर्क में हैं।

यह खबर भी पढ़े: Drug case: ड्रग्स एंगल में रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक बड़ी, भाई शोविक भी 14 दिनों तक खाएगा जेल की हवा

यह खबर भी पढ़े: बुरी तरह से फंसी पायल घोष, ऋचा चड्ढा ने किया 1.1 करोड़ का मानहानि केस,कल होगी सुनवाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Allegations of fixing on the first round match of the Grand Slam's Women's Doubles; The organizers started the investigation | ग्रैंड स्लैम के वुमन डबल्स के पहले दौर के मैच पर लगा फिक्सिंग का आरोप; आयोजकों ने जांच शुरु की

Tue Oct 6 , 2020
Hindi News Sports Allegations Of Fixing On The First Round Match Of The Grand Slam’s Women’s Doubles; The Organizers Started The Investigation पेरिस36 मिनट पहले कॉपी लिंक रोमानियाई खिलाड़ी पेट्रीसिया मारिया टिग ने आंद्रेया मितु के साथ मिलकर और रूस के याना सिज़िकोवा और अमेरिका मैडिसन ब्रेंगल से पहले दौर […]