नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरी यानी सीबीआई से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल तमिलनाड़ु में सीबीआई की कस्टडी में रखा हुआ 45 करोड़ रुपए का 103 किलोग्राम सोना अचानक गायब हो गया है। मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को CB-CID को मामले की जांच के आदेश दिए। इससे यह मामला नजर में आ आया।
बताया जाता है कि सीबीआई ने 2012 में चेन्नै में सुराना कॉर्पोरेशन लिमिटेड के दफ्तर में छापा मारा था। इस दौरान सोने की ईंटों और गहनों के रूप में 400.5 किलोग्राम सोना जब्त किया था। गायब हुआ सोना उसी का हिस्सा था। उसे सीबीआई के लॉक और सील में सेफ में रखा गया था।
सीबीआई ने सोना कम होने की वजह बताई
जानकारी के अनुसार इस मामले की कोर्ट में सुनवाई के दौरान CBI ने कहा कि उसने सेफ में सोना रखने के बाद उसकी 72 चाबियों को जांच एजेंसी से जुड़े मामलों के लिए बनी चेन्नई प्रिंसिपल स्पेशल कोर्ट के हवाले कर दिया था। CBI ने यह भी दावा किया कि जब्ती के दौरान सोने की छड़ों और गहनों को एक साथ तौला गया था।
वहीं, SBI और सुराना के बीच कर्ज के सेटलमेंट के लिए अपॉइंट किए गए लिक्विडेटर को सोना सौंपते वक्त उसे अलग-अलग तौला गया था। वजन में अंतर की वजह यह हो सकती है।
CBI की जांच CID करेगी
खबर के मुताबिक सीबीआई की दलील को न मानते हुए जस्टिस प्रकाश ने CB-CID को आदेश दिया कि वह SP रैंक के अधिकारी से मामले की जांच कराकर 6 महीने में रिपोर्ट दे। इस पर सीबीआई ने कोर्ट से कहा कि अगर लोकल पुलिस उससे जुड़े मामले की जांच करती है तो इससे उसके सम्मान में कमी आएगी। इस पर जस्टिस प्रकाश ने कहा कि कानून इस तरह की दलीलों को मंजूरी नहीं देता। सभी पुलिसवालों पर भरोसा किया जाना चाहिए।
यह खबर भी पढ़े: Surya Grahan 2020: कल लगने जा रहा है साल 2020 का आखिरी सूर्यग्रहण, जानें सूतक काल और ग्रहण का टाइम टेबल
यह खबर भी पढ़े: शादी समारोह में चॉकलेट देने के बहाने 8 साल की बच्ची को छत पर ले जाकर किया दुष्कर्म, फिर आरोपी अपने घर जाकर सो गया और फिर…