नई दिल्ली। मालवीय नगर थाना पुलिस ने एक युवती के साथ हुई लूटपाट के मामले को महज दो घंटे में सुलझा लिया। पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों में से एक स्विगी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय था। नौकरी छूट जाने के बाद से झपटमारी करने लगा। इनके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन व वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली है।
जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 23 जुलाई को छाया सिंह ने मालवीय नगर में लूटपाट की शिकायत की। शिकायत में बताया कि वह पंचशील विहार से त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स की ओर जा रही थी। तभी स्कूटी सवार दो युवकों में से एक ने थप्पड़ मारा और मोबाइल और चश्मा लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और नीले रंग की स्कूटी पर सवार युवकों की पहचान करने में जुट गई। पुलिस को पता चला कि दोनों युवक हौजरानी इलाके में रहते हैं। जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। इनकी पहचान रिंकू और फारुख के रूप में हुई। रिंकू स्विगी में बतौर डिलीवरी ब्वॉय काम करता था। लॉकडाउन में काम छूट जाने के बाद वह झपटमारी करने लगा था। फारुख पर पहले से एक आपराधिक मामला दर्ज है।
यह खबर भी पढ़े: गुरुग्राम: नाबालिग नौकरानी से घर में घुसकर रेप, आरोपी गिरफ्तार
यह खबर भी पढ़े: जयपुर: विश्व हिन्दू परिषद ने पांच दर्जन मंदिरों की रज एकत्रित की, श्रीराम मंदिर की नींव में स्थापित करने के लिए अयोध्या भेजी जाएगी