युवती के साथ हुई लूटपाट के मामले को महज दो घंटे में सुलझाया, आरोपी ग‍िरफ्तार

नई दिल्ली। मालवीय नगर थाना पुलिस ने एक युवती के साथ हुई लूटपाट के मामले को महज दो घंटे में सुलझा लिया। पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों में से एक स्विगी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय था। नौकरी छूट जाने के बाद से झपटमारी करने लगा। इनके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन व वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली है।

जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 23 जुलाई को छाया सिंह ने मालवीय नगर में लूटपाट की शिकायत की। शिकायत में बताया कि वह पंचशील विहार से त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स की ओर जा रही थी। तभी स्कूटी सवार दो युवकों में से एक ने थप्पड़ मारा और मोबाइल और चश्मा लूटकर फरार हो  गए।

पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और नीले रंग की स्कूटी पर सवार युवकों की पहचान करने में जुट गई। पुलिस को पता चला कि दोनों युवक हौजरानी इलाके में रहते हैं। जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। इनकी पहचान रिंकू और फारुख के रूप में हुई। रिंकू स्विगी में बतौर डिलीवरी ब्वॉय काम करता था। लॉकडाउन में काम छूट जाने के बाद वह झपटमारी करने लगा था। फारुख पर पहले से एक आपराधिक मामला दर्ज है।

यह खबर भी पढ़े: गुरुग्राम: नाबालिग नौकरानी से घर में घुसकर रेप, आरोपी गिरफ्तार

यह खबर भी पढ़े: जयपुर: विश्व हिन्दू परिषद ने पांच दर्जन मंदिरों की रज एकत्रित की, श्रीराम मंदिर की नींव में स्थापित करने के लिए अयोध्या भेजी जाएगी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

England Vs West Indies 3rd Test 1st Day Live | ENG Vs WI Manchester Third Test Live Cricket Score Updates | खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल जल्दी खत्म; इंग्लैंड का स्कोर- 258/4, पोप और बटलर की इस सीरीज में पहली फिफ्टी

Sat Jul 25 , 2020
Hindi News Sports Cricket England Vs West Indies 3rd Test 1st Day Live | ENG Vs WI Manchester Third Test Live Cricket Score Updates 35 मिनट पहले कॉपी लिंक इंग्लैंड के लिए जोस बटलर और ओली पोप ने मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन पांचवेें विकेट के लिए 136 रन की […]