एटा। जनपद मुख्यालय के एटा-आगरा मार्ग पर बुधवार की रात एक व्यक्ति से उसकी मोटर साइकिल व नकदी लूटकांड में शुक्रवार को दूसरे बदमाश को भी कोतवाली देहात पुलिस ने दबोचा लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि कोतवाली देहात पुलिस ने क्रिश्चियन कॉलेज के पास लूट कर भाग रहे बदमाशों के फरार चल रहे शातिर अभियुक्त ग्राम नावली निवासी सलीम उर्फ भूमि को आगरा रोड गदनपुर नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की जामातलाशी में उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा बरामद किया गया हैं। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात, एटा पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, इस आरोपित का एक साथी फिरोजाबाद जिले का टाॅप-10 अपराधी फिरोजबाद निवासी जुम्मन शाह बुधवार को ही पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया जा चुका है।
हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
मारहरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पीएसी रोड, नगला परसी जाने वाले रास्ते से एक शातिर अभियुक्त महमूदगंज निवासी मनीराम उर्फ मनिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर भी बरामद किया गया है। एसएसपी के अनुसार आरोपित एक शातिर किस्म का सक्रिय अपराधी है, जो आधा दर्जन से अधिक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है, जिसके संबंध में थाना मारहरा पर अभियुक्त की हिस्ट्रीशीट खुली हुई है।
यह खबर भी पढ़े: नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने दिया इस्तीफा, बिखर गया कांग्रेस का कुनबा
यह खबर भी पढ़े: जयवर्धन ने उठाया सवाल: जो कांग्रेस सरकार में सडक़ों पर उतरने की बात कहते थे, वह अब कहां है?