सुल्तानपुर। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के मूड़हा गांव में एक ही पेड़ से लटकती हुई एक लड़की एवं लड़के की लाश मिली है। सूचना मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के मूड़हा गांव में मंगलवार की सुबह एक ही पेड़ से लटकते हुए दो शव मिलने से गांव सहित आसपास के इलाकों में हड़कम्प मच गया है। संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के फंदे से लटकते हुए शव के बारे में गांव वालों के बीच चर्चा है कि ये दोनों प्रेमी-प्रेमिका हैं। इन लोगों की पहचान उसी गांव के निवासी दुर्गेश विश्वकर्मा पुत्र ओमकार विश्वकर्मा एवं रिया विश्वकर्मा के रूप में हुई है।
रिया विश्वकर्मा थाना कादीपुर के मंगराया गांव की निवासी है। वह पिछले एक महीने से उसी गांव में अपनी बहन के यहां रहकर कान का इलाज करवा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल मामला आत्महत्या एवं हत्या के बीच उलझ गया है। पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा।
यह खबर भी पढ़े: जीजा ने किया साली का रेप: बीवी से मन नहीं भरा तो साली को बनाया अपनी हवस का शिकार, बहन से मिलने आई थी घर
यह खबर भी पढ़े: जब महेश भट्ट अपनी पत्नी को छोड़कर परवीन बॉबी के साथ लिव इन में रहने लगे थे, फिर 2 साल बाद एक्ट्रेस हाथ में चाकू…