हाईकोर्ट अधिकारी का चुराया गया सामान हुआ बरामद

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के समीक्षा अधिकारी गौरव कुमार सोनकर का चुराया गया सामान बरामद कर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने दी।

उन्होंने बताया कि सोनकर अपनी पत्नी के साथ घूमने आए थे। 25 अक्टूबर को गीता भवन के घाट नंबर एक से उनका बैग चोरी हो गया था। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने के बाद टीम का गठन किया गया।टीम ने आरोपित हरिशंकर उर्फ शंकर थापा, तुषार सिंह व संदीप कुमार को चोरी के सामान के साथ भीमगौड़ा बैराज हरिद्वार से गिरफ्तार किया।

संदीप  से 1 मोबाइल फोन (कीमत लगभग 30,000 रुपये),  4000 रुपये,  हरिशंकर उर्फ शंकर थापा से एक मोबाइल फोन (कीमत लगभग 16,000 रुपये,  1500 रुपये, तुषार से एक  घड़ी (कीमत लगभग 12,000 रुपये) और 1500 रुपये बरामद हुआ है।

यह खबर भी पढ़े: तेलंगाना में कोरोना का प्रकोप कम, राज्य में मिले कोरोना के 922 नए मामले



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Fact Check: Schools across the country will be closed till 30 November? The government called this claim fake | 30 नवंबर तक बंद रहेंगे देश भर के स्कूल? सरकार ने इस दावे को फेक बताया

Mon Nov 2 , 2020
Hindi News No fake news Fact Check: Schools Across The Country Will Be Closed Till 30 November? The Government Called This Claim Fake एक घंटा पहले कॉपी लिंक क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 30 नवंबर तक […]