गधे की लीद और एसिड से नकली मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और गरम मसाला सहित 300 kg से ज्यादा नकली मसाले जब्त

हाथरस। यूपी के हाथरस में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के नवीपुर इलाके में गधे की लीद और एसिड का इस्तेमाल कर स्थानीय ब्रांडों के मसाले बनाए जा रहे थे। हाथरस पुलिस ने गधे की लीद और एसिड का इस्तेमाल कर स्थानीय ब्रांडों के मसाले बनाने वाली एक विनिर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया है। यह कारखाना नवीपुर इलाके में स्थित है और पुलिस ने सूचना मिलने पर छापा मारा।

जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के मालिक अनूप वाष्र्णेय, जो हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी भी हैं, को गिरफ्तार कर लिया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा, “हमने कुछ स्थानीय ब्रांडों के नाम पर पैक किए जा रहे 300 किलोग्राम से अधिक नकली मसाले जब्त किए हैं।”

खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि छापे के दौरान, नकली मसाले तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कई हानिकारक तत्व पाए गए, जिनमें गधे की लीद, भूसा, अखाद्य रंग और एसिड से भरे ड्रम शामिल थे। बरामद किए गए मिलावटी मसालों में धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और गरम मसाला शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि 27 से अधिक नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं और लैब रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

वाष्र्णेय को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि वाष्र्णेय उस स्थान पर मसाला कारखाने के संचालन के लिए लाइसेंस दिखाने में नाकाम रहा जहां इसे चलाया जा रहा था। वह उन ब्रांडों के लाइसेंस भी नहीं दिखा सका, जिन्हें पैक किया जा रहा था।

यह भी जांचा जा रहा है कि कहीं मसाले बनाने के लिए यूनिट में तैयार की गई सामग्री शहर की अन्य इकाइयों को भी तो नहीं दी गई।

यह खबर भी पढ़े: Corona virus: इजराइली वैज्ञानिकों का दावा, इस चीज से नष्ट होता है कोरोना वायरस और बताया मारने का सामने तरीका

यह खबर भी पढ़े: कोरोना काल: अब की बार क्रिसमस में मिलेगा इम्यूनिटी बूस्टर केक….



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब रेप करने वाले दरिंदों की खेर नहीं, मिलेगी इतनी खौफनाक सजा, राष्ट्रपति ने लगाई नए कानून पर मुहर

Thu Dec 17 , 2020
नई दिल्ली। बलात्कार के बढ़ते मामलों के बीच पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब पाकिस्तान में रेप के कानून मे बदलाव करते हुए नए रेप विरोधी कानून- एंटी रेप ऑर्डिनेंस 2020 का लाया गया है।  इसके आने के बाद रेप के मामले में न्याय […]