अब रेप करने वाले दरिंदों की खेर नहीं, मिलेगी इतनी खौफनाक सजा, राष्ट्रपति ने लगाई नए कानून पर मुहर

नई दिल्ली। बलात्कार के बढ़ते मामलों के बीच पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब पाकिस्तान में रेप के कानून मे बदलाव करते हुए नए रेप विरोधी कानून- एंटी रेप ऑर्डिनेंस 2020 का लाया गया है।  इसके आने के बाद रेप के मामले में न्याय मिलने में तेजी आएगी। वहीं इस नए कानून में दिए गए सजा के प्रावधान के कारण अब देश में रेप के मामले कम होते दिखेंगे। 

Kalyugis father 14yearold daughter locked in room overnight father raped victims mother went out in search of work

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने रेप विरोधी कानून- एंटी रेप ऑर्डिनेंस 2020 पर मुहर लगा दी है। इसके अनुसार अब रेप के मामले में न्याय पहले की अपेक्षा तेजी से मिलेग। इस कानून में जल्द न्याय के साथ ही कड़ी सजा का भी प्रावधान दिया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कैबिनेट ने बीते महीने इस अध्यादेश को मंजूरी दी थी। 

जानकारी के अनुसार अब पाकिस्तान में रेप और यौन अपराध के मामलों के लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रायल कोर्ट भी बनाई जाएंगी। इस अध्यादेश के तहत किसी भी रेप केस के मामले में चार महीने के अंदर ही फैसला सुनाना होगा. वहीं इस कानून के तहत रेप के आरोपी को दोषी पाए जाने के बाद नपुंसक भी बनाया जा सकता है। 

वहीं इस कानून के तहत पीड़ितों की पहचान को सांर्वजनिक नहीं किया जाएगा। अगर औसा होता है तो वह दंडनीय अपराध के अन्तर्गत आएगा। मामले की जांच कर रहे पुलिस और सरकारी अधिकारियों के लापरवाही बरतने पर उन्हें भी तान साल की सजा हो सकती है। 

Sexual abuse by implicating in Premjal Accused has repeatedly committed rape by threatening to make photo video viral

खबर के मुताबिक राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान जारी करते हुए कहा गया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से इक कानून के लिए फंड बनाया जाएगा। इस फंड से दो पैसे आएंगे उससे स्पेशल कोर्ट का गय़न किया जाएगा। फिलहाल पाकिस्तान में संघीय औऱ प्रांतीय सरकारें भी फंड के लिए पैसे भेजेंगी। 

विवेक यादव ने बताया कि बदमाश चारों को स्टोर रूम में ले आए। कैश के बारे में पूछने लगे। इस पर विवेक ने कहा कि काउंटर पर रखा है। बदमाशों ने कहा कि इसके अलावा कैश कहां रहता है? उन्होंने कहा कि अंदर है। इस पर दो बदमाश विवेक को धमकी देने लगे। उनकी गर्दन पर चाकू लगाकर कहा कि मरना नहीं है तो खोल दे इसको। अभी खोल दें। नहीं तो मर जाएगा। 

यह खबर भी पढ़े: प्रेमजाल में फंसाकर यौन शोषण: आरोपित ने फोटो वीडियो वायरल करने की धमकियां देकर कई बार किया दुष्कर्म फिर बीस लाख की डिमांड

यह खबर भी पढ़े: Corona virus: इजराइली वैज्ञानिकों का दावा, इस चीज से नष्ट होता है कोरोना वायरस और बताया मारने का सामने तरीका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

2024 Paris Olympic games Breaking consists of the code name, 36 countries take part in the World Cup; Ankit Kushwaha loads of No-2 players | ब्रेकिंग में प्रतिभागियों का होता है कोड नेम, वर्ल्ड कप में 36 देश हिस्सा लेते हैं; अंकित कुशवाहा भार के नंबर-2 खिलाड़ी

Thu Dec 17 , 2020
Hindi News Sports 2024 Paris Olympic Games Breaking Consists Of The Code Name, 36 Countries Take Part In The World Cup; Ankit Kushwaha Loads Of No 2 Players Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक ब्रेक डांस […]