गाड़ी निकालने के विवाद में दबंगों ने तंमचों से कर दिया हमला, बुजुर्ग की मौत, महिला सहित 3 जख्मी

बरेली। आज की इस भागदौड़ भरे जीवन में लोग इस कदर दुखी है कि वह मामूली सी बात पर लड़ाई करने को उतारू हो जाते हैं। बरेली में एक ऐसा ही किस्सा सामने आया है। यहां गाड़ी निकालने को लेकर हुए मतभेद के 

पश्चात दबंगों ने तंमचों से धावा बोल दिया। ताबड़तोड़ चली गोलियों में महिला समेत तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, जबकि इस संघर्ष में घायल बुजुर्ग मौत के घाट उतर गया। यह वारदात इज्जतनगर के परतापुर चौधरी की है। 

बता दें कि परतापुर चौधरी निवासी तसब्बर हुसैन रेलवे में फिटर के पद पर तैनात हैं। उनके घर के सामने बाबू रहते हैं। बाबू के घर में बीते शुक्रवार की शाम मीलाद का कार्यक्रम था। इनके घर आए अतिथियों की गाड़ियां दरवाजे के बाहर खड़ी थीं।

शाम को घर के नजदीक रहने वाला अशरफ जो कि ड्राइवर है, अपनी गाड़ी लेकर वहां आ गया। अशरफ ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक नाले में गिर गई। बाबू के घरवालों ने इसका विरोध किया तो वह गाली-गलौज करता हुआ घर चला गया। 

थोड़ी देर के पश्चात आरोपी अपने परिवार की औरतों एवं पुरुषों संग मौके पर आया और गोलियां चलाना शुरू कर दी। गोली लगने से बाबू की पत्नी आयशा बानो, परिवार के सुहैल, शाहनवाज जख्मी हो गए, जबकि अनीस मारपीट में चोटिल हो गया।

आरोप है कि दबंगों ने बीच-बचाव करने पर तसब्बर हुसैन की जबरदस्त पिटाई कर दी, जिससे वो मौत के घाट उतर गया। घटना के पश्चात आरोपी कार से भागने लगे।इस पर लोगों ने उनको घेर लिया और कार में तोड़फोड़ कर डाली। हालांकि, आरोपी भागने में सफल हो गए। वारदात की जानकारी पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी समेत बारादरी एवं इज्जतनगर थाने की फोर्स ने पहुंच कर मामले को शांत कराया। 

वहीं, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण की माने तो, दो पक्षों में गाड़ी निकालने को लेकर अनबन हुई थी। फायरिंग में तीन लोग जख्मी हुए। जबकि प्रथम दृष्टया पता चला है कि तसब्बर हुसैन की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है। मामले की छानबीन जारी है। आरोपी को पकड़ने हेतु 3 टीमें तैयार की गई हैं। 

यह खबर भी पढ़े: केरल: कुत्ते को कार से बांधा और कई किलोमीटर तक घसीटा, जांच में जुटी पुलिस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India vs Australia day knight Test Will Pucovski and David Warner out Marnus Labuschagne Shaun Marsh | चोटिल वॉर्नर के बाद पुकोव्स्की भी बाहर, दूसरे ओपनर के लिए लाबुशाने और मार्श दावेदार

Sat Dec 12 , 2020
Hindi News Sports Cricket India Vs Australia Day Knight Test Will Pucovski And David Warner Out Marnus Labuschagne Shaun Marsh Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एडिलेड7 मिनट पहले कॉपी लिंक ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर मार्नस लाबुशाने ने कहा- यदि टीम मुझे ओपनिंग भेजती […]