इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह दोहरे हत्याकांड की खबर से सनसनी फैला दी। पुलिसकर्मी ज्योतिप्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी नीलम के रक्तरंजित शव उनके घर में पाए गए। सुबह जब उनके बेटे ने शव देखे, तो उसकी चीख निकल गई, जिसे सुनकर पड़ोसी उनके घर पर जमा हो गए। पुलिस का अनुमान है कि हत्या बुधवार देर रात की गई है। एरोड्रम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।
डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा के अनुसार घटना एरोड्रम थाने के रुक्मणिनगर की है। यहां रहने वाले ज्योतिप्रसाद शर्मा 15वीं बटालियन में पदस्थ थे। उनकी और पत्नी नीलम की खून से लथपथ लाश सुबह घर पर मिली। संभवत: पारिवारिक विवाद के कारण देर रात हत्या की गई है। सूत्रों के अनुसार मकान दो भाग में है। एक में ज्योति के माता-पिता रहते हैं, जबकि दूसरे भाग में पुलिसकर्मी अपने 18 साल के बेटे और 17 साल की बेटी सहित पत्नी के साथ रहते थे।
बेटा दूसरे भाग में पुलिसकर्मी के माता-पिता के साथ सो रहा था, जबकि बेटी घटना वाले घर पर थी। सुबह बेटा उठा और अपने घर पहुंचा तो माता-पिता की लाश देख चीख उठा। आवाज सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल पुलिस के कॉल किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे को सील कर दिया और आलाधिकारियों को सूचना दी। बताया जा रहा है कि 17 साल की बेटी घर पर मौजूद नहीं है।
यह खबर भी पढ़े: आर्थिक मंदी को लेकर अशोक गहलोत का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- गैस सिलेण्डर के दाम बढ़ाकर मोदी सरकार ने दिया असंवेदनशीलता का परिचय
यह खबर भी पढ़े: ऑफ व्हाइट लहंगे में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आई मौनी रॉय, देखें फोटोज