- Hindi News
- Sports
- Ashwin On Shane Warne Comment On India Vs Australia Pink Ball Test Day Night Test
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एडिलेड2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने शेन वॉर्न के पिंक बॉल वाले बयान पर असहमति जताई है। वार्न ने कहा था कि टेस्ट क्रिकेट में रेड बॉल की जगह पिंक बॉल का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस पर अश्विन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भले ही आसानी से पिंक बॉल से खेला जा रहा हो, लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है।
पिंक बॉल टेस्ट अभी शुरुआती दौर में
अश्विन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिंक बॉल अभी भी टेस्ट क्रिकेट के शुरुआती दौर में है। क्रिकेट देखने वालों के लिए ये शानदार है। मुझे लगता है कि जिस बॉल से हमने कोलकाता के ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला, वह इस कूकाबुरा बॉल से अलग थी।’
भारत के लिए पिंक बॉल टेस्ट कराना आसान नहीं
अश्विन ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा डे-नाइट मैच होस्ट किए हैं और ये 5वां मैच है। ऑस्ट्रेलिया के पास पिंक बॉल को लेकर ज्यादा जानकारी है और यह कैसे काम करती है इस बारे में भी पता है। इस बॉल को जरूर टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा बनाना चाहिए, लेकिन भारत और दूसरे देशों के लिए अभी फिलहाल यह एक शुरुआती दौर है।’
परफॉर्मेंस सुधारने के लिए हारे गए मैच देखना पसंद करता हूं
अश्विन ने कहा, ‘हमने 2018-19 टूर से भी अच्छी बॉलिंग की। आखिरी टेस्ट मैच भी कुछ इसी तरह का था। पिछले कुछ समय से मुझे क्रिकेट में मजा नहीं आ रहा था। यह एक समय पर सबके साथ होता है। मेरे लिए वह सही समय नहीं था। मैं ऐसे समय में परफॉर्मेंस सुधारने के लिए हारे हुए मैच देखना पसंद करता हूं।’
बल्लेबाजी करते वक्त बुमराह का डिफेंस मजबूत
अश्विन ने बुमराह की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘बुमराह कॉम्पीटिटिव क्रिकेटर हैं। उन्हें बल्लेबाजों को चैलेंज करना पसंद है। जब से वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए हैं, आप सब उनकी बॉलिंग देख सकते हैं। मुझे लगता है कि वे अपनी बल्लेबाजी में भी काफी एफर्ट लगाते हैं। बैटिंग करते वक्त उनका डिफेंस मजबूत है। इसलिए उन्हें नाइट वाचमैन के तौर पर तरजीह दी गई। दूसरे दिन थोड़ी देर की बैटिंग में उन्होंने यह साबित भी किया।’
भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 पर समेट दिया। टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए, जबकि उमेश यादव को 3 और जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले।