IND VS AUS 1st Test; Virat Kohli Led Team India Unique Record Against Australia and England 19 December 2016 | 4 साल पहले आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, आज ही सबसे कम रन पर सिमटी

  • Hindi News
  • Sports
  • IND VS AUS 1st Test; Virat Kohli Led Team India Unique Record Against Australia And England 19 December 2016

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

एडिलेडएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

करुण नायर (बाएं) 19 दिसंबर 2016 को इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाने के बाद। विराट कोहली (दाएं) 19 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट हारने के बाद।

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 रन पर सिमट गई। ये भारतीय टीम के टेस्ट इतिहास का एक पारी में सबसे कम स्कोर है। संयोग से 4 साल पहले यानी 2016 में 19 दिसंबर को ही भारत ने अपने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया था। उस वक्त भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था। दोनों मौकों पर विराट कोहली ही टीम के कप्तान थे।

19 दिसंबर, 2016

इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी। 16 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच 5वां टेस्ट था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने पहली पारी में 157.2 ओवर में 477 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 190.4 ओवर में 7 विकेट पर 759 रन बनाए थे और पारी घोषित कर दी। यह मैच का चौथा दिन यानी तारीख के हिसाब से 19 दिसंबर का दिन था।

इंग्लैंड पहली पारी- 477 रन (157.2 ओवर)
जो रूट 88 रन 144 बॉल
मोइन अली 146 रन 262 बॉल
लियाम डॉसन 66 रन 148 बॉल

भारत के लिए लोकेश राहुल ने 199 रन और करुण नायर ने ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी। वे 303 रन बनाकार नाबाद रहे थे। इसके अलावा पार्थिव पटेल ने 71 रन, आर अश्विन ने 67 और रविंद्र जडेजा ने 51 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 88 ओवर में 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। भारत ने यह मैच पारी और 75 रन से जीता था।

भारत पहली पारी- 759/7 पारी घोषित (190.4 ओवर)
लोकेश राहुल 199 रन 311 बॉल
करुण नायर 303 रन 381 बॉल
पार्थिव पटेल 71 रन 112 बॉल
इंग्लैंड दूसरी पारी- 207/10 (88 ओवर)
एलेस्टेयर कुक 49 रन 134 बॉल
कीटोन जेनिंग्स 54 रन 121 बॉल
मोइन अली 44 रन 97 बॉल
नतीजा: भारत ने मैच पारी और 75 रन से जीता

19 दिसंबर, 2020

यह संयोग मात्र है कि ठीक 4 साल बाद भारतीय टीम ने अपने टेस्ट इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया। भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 रन पर सिमट गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। यह ओवर ऑल चौथा मिनिमम स्कोर भी है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टोटल का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। उन्होंने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 26 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की दूसरी पारी

बल्लेबाज रन बॉल
पृथ्वी शॉ 4 4
मयंक अग्रवाल 9 40
जसप्रीत बुमराह 2 17
चेतेश्वर पुजारा 0 8
विराट कोहली 4 8
अजिंक्य रहाणे 0 4
हनुमा विहारी 8 22
ऋद्धिमान साहा 4 15
रविचंद्रन अश्विन 0 1
उमेश यादव 4 5
मोहम्मद शमी 1 4
भारतीय टीम – 9 विकेट पर 36 रन (शमी- रिटायर्ड हर्ट)

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय बल्लेबाजों के स्कोर कार्ड को शेयर करते हुए कहा कि यह कोई भी चीज को भूलने का वन टाइम पासवर्ड (OTP) है।

वहीं, एक और सोशल मीडिया यूजर ने कोच रवि शास्त्री को ट्रोल किया। उन्होंने राहुल द्रविड़ की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, जो कुछ हमें चाहिए। दूसरी तरफ शास्त्री की सोते हुए फोटो पोस्ट कर लिखा, जो कोच हमें मिला।

ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने दूसरी पारी में 5 और पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए। सोशल मीडिया यूजर्स ने ‘हैरी पॉटर’ फिल्म के एक सीन को भी शेयर किया। साथ ही धोनी को भी मिस किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPPSC Sarkari Naukri | UPPSC Naukri Assistant Professors and more Posts Recruitment 2020: 328 Vacancies For Assistant Professors and more Posts, Uttar Pradesh Public Services Commission notification for details like eligibility, how to apply | असिस्‍टेंट प्रोफेसर, लेक्‍चरर समेत 328 पदों पर भर्ती करेगा UPPSC, 11 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं कैंडिडेट्स

Sat Dec 19 , 2020
Hindi News Career UPPSC Sarkari Naukri | UPPSC Naukri Assistant Professors And More Posts Recruitment 2020: 328 Vacancies For Assistant Professors And More Posts, Uttar Pradesh Public Services Commission Notification For Details Like Eligibility, How To Apply Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर […]

You May Like