कोडरमा। मरकच्चो थाना क्षेत्र के तेलोडीह पंचायत स्थित ग्राम पडरिया में एक शादीशुदा युवक द्वारा नाबालिग लड़की के साथ तीन वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश मेंआया है। मामले को लेकर नाबालिग ने सोमवार को मरकच्चो थाना मेंआवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। इसमें लड़की ने नावाडीह पंचायत के पिपराडीह निवासी विद्यासागर पंडित (26 ) को आरोपी बनाया है। दिए आवेदन मे़ नाबालिग ने बताया है कि तीन वर्ष पूर्व जब वो आठवीं कक्षा की छात्रा थी तभी से युवक शादी का प्रलोभन देकर उसका यौन शोषण करता रहा। डेढ़ वर्ष पूर्व जब उसे युवक के शादीशुदा होने की बात पता चली तो उसने इसका विरोध किया तो युवक रिवाल्वर दिखा कर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए यौन शोषण करता रहा। जब वह गर्भवती हो गयी तो उसने एक गोली खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया।
नाबालिग ने आवेदन में बताया है कि विद्यासागर लगातार उसे ब्लैकमेल करते हुए कहता था कि उसने उसका अश्लील वीडियो बना लिया है अगर घटना के बारे में किसी को कुछ बताया तो इसको फेसबुक व व्हट्सप्प पर डाल दूंगा। फिलहाल थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने आवेदन के आलोक में मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर कोडरमा जेल भेज दिया है। वहीं नाबालिग को भी मेडिकल जांच के लिये कोडरमा भेजा गया है।
यह खबर भी पढ़े: Farmers Protest: कृषि कानूनों के समर्थन में 10 किसान संगठनों ने कृषि मंत्री को सौंपा पत्र, कहा- बिल पूरी तरह किसानों के हित में