डेहरी ऑन सोन। रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के जक्की बिगहा मणिपुर मोहल्ला मे रविवार की रात पुराने विवाद में दो महिला गवाहों को तलवार से मार जख्मी कर दिया गया। घायल दोनों महिलाओं को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सक ने जमुहार स्थित एनएमसीएच रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार विरोधी खरवार ने पड़ोसी सनिपा देवी व प्रमिला देवी के साथ पुराने विवाद को लेकर मारपीट की। वह पहले के विवाद में किसी तरह की गवाही नहीं देने के लिए दबाव बना रहा था। जब दोनों महिलाएं इसपर राजी नहीं हुईं तो विरोधी खरवार ने कट्टा से उनपर फायर कर दिया। गोली मिस फायर होने के बाद धारदार हथियार लेकर वह घर में घुस गया और घर में मौजूद सनीपा देवी की उंंगली काट दी तथा प्रमिला देवी पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया।
उनका इलाज पुलिस ने स्थानीय तार बंगला स्थित एक निजी अस्पताल में कराया जहां डाक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए उन्हें नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया । थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि घटना के बाद से विरोधी खरवार फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: Golden Globe Awards 2021: सुपरस्टार धनुष और सूर्या की फिल्मों ने मारी बाजी, इन 10 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
यह खबर भी पढ़े: क्रिकेटर शमी की पत्नी हसीन जहां ने शेयर की बोल्ड फोटो, यूजर्स ने किया ट्रोल