कानपुर। धर्म विशेष को निशाना बनाकर फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट डालकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप जौहर फैंस एसोसिएशन ने अभिषेक यादव पर लगाया है। एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि अभिषेक की जल्द गिरफ्तारी हो और उसको कानून के तहत सजा मिले। एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में जौहर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा, जहां जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा और अल्लाह की शान में गुस्ताखी करने वाले अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 14 अगस्त 2020 को कानपुर का रहने वाला समाज का दुश्मन अभिषेक यादव ने धर्म विशेष की भावनाओं को भड़काकर आपसे सौहार्द खराब करने के उद्देश्य लगातार फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की उसने अल्लाह की शान में गुस्ताखी करने के साथ ही महिलाओं के विषय में भद्दी टिप्पणी की, जबकि अपने फेसबुक की एक अन्य पोस्ट पर उसने धार्मिक उन्माद फैलाने वाले शब्दों का प्रयोग किया।
ऐसे तथाकथित अभिषेक के विरुद्ध जौहर एसोसिएशन ने 17 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधिक्षक अपराध को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी, परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और उक्त विवादस्पद पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रदेश व शहर के अमन भाईचारे को नुकसान ना पहुंचे इसके चलते जौहर एसोसिएशन प्रयासरत हैं। इस दौरान जावेद मोहम्मद खान, मोहम्मद इलियास गोपी, शहनावाज अन्सारी, शारिक इकबाल, शारिक खान, सैफी अन्सारी, जीशान अली, फैसल मंसूरी आदि मौजूद रहें।
यह खबर भी पढ़े: अनलॉक-4.0 : देश भर की मेट्रो सेवाएं 7 सितम्बर से शुरू होंगीं
यह खबर भी पढ़े: रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर ग्रुप का रिटेल कारोबार 24,713 करोड़ रुपये में खरीदा