शादी से इंकार करने पर प्रेमिका को गोली मारने वाला सनकी आशिक गिरफ्तार

नई दिल्ली। द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ ने मोहन गार्डन में शादी से इंकार करने पर प्रेमिका को गोली मारने वाले सनकी आशिक को उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को आरोपी ने लड़की को उसके घर के सामने गोली मारकर घायल कर फरार हो गया था। लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुरुआती जांच में पता चला कि टिक टॉक पर दोस्ती होने के बाद आरोपी लड़की से शादी करना चाहता था। लेकिन तीन महीने पहले आरोपी के शादीशुदा होने की जानकारी होने के बाद लड़की उससे मिलना जुलना बंद कर दिया था।

जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 18 दिसंबर को मोहन गार्डन में एक लड़की को गोली मारे जाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़ता को अस्पताल में भर्ती करवाया। जांच में पता चला कि बाइक से आए दो युवकों ने उसे गोली मारी है। जिले को स्पेशल स्टाफ के निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले को जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में बाइक का नंबर मिला, जो जांच में फर्जी पाया गया। पीडि़ता और आस पास से मिली जानकारी के जरिए पुलिस ने तकनीकी जांच कर आरोपी और उसके सहयोगी को गोयला डेयरी रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पिस्टल, कारतूस और वारदात में इस्तेमाल बाइक मिली।

मुख्य आरोपी की पहचान छोटा फजिलपुर सोनीपत निवासी करण और उसके दोस्त की पहचान प्रवीण के रूप में हुई। पूछताछ में करण ने बताया कि दस महीना पहले लड़की से  टिकटॉक पर दोस्ती हुई थी। उसके बाद दोनों मिलने लगे। उसने लड़की से शादीशुदा होने की बात छुपाकर उससे शादी करना चाहता था। लेकिन तीन महीना पहले लड़की को इस बात की जानकारी हो गयी। लड़की ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया और दूरी बना ली। उसके बाद आरोपी ने लड़की की हत्या करने की साजिश रची। दोस्त प्रवीण के जरिए हथियार का इंतजाम किया और उसे वारदात में शामिल होने के लिए भी राजी कर लिया। मोहन गार्डन इलाके से बाइक की चोरी कर उसपर नकली नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम दिया।

यह खबर भी पढ़े: वेब सीरीज तांडव में सैफ के साथ काम कर बोले सुनील ग्रोवर, कुछ सीन्स की शूटिंग पटौदी पैलेस में भी हुई और…

यह खबर भी पढ़े: छुट्टियां मनाने निकली शिल्पा शेट्टी, बहन शमिता शेट्टी संग शेयर किया मजेदार VIDEO



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

La Liga Real Madrid Atletico Madrid Real Sociedad Barcelona wins | रियाल मैड्रिड की एइबर पर विवादास्पद जीत, पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंचा; एटलेटिको टॉप पर काबिज

Mon Dec 21 , 2020
Hindi News Sports La Liga Real Madrid Atletico Madrid Real Sociedad Barcelona Wins Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मैड्रिड5 घंटे पहले रियाल मैड्रिड 12 मैच में 29 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। स्टार स्ट्राइकर करीम बेन्ज़ेमा […]