दो दलित नाबालिग बहनों के साथ ऑटो चालकों ने किया दुष्कर्म

चतरा। प्रतापपुर थाना क्षेत्र की दो दलित नाबालिग बहनों के साथ दो ऑटो चालकों के द्वारा दुष्कर्म किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। दोनों ऑटो चालक बिहार के रानीगंज नगवां दर्जी बिगहा के रहने वाले हैं। इस  घटना को अंजाम देने वाले दोनों चालकों में सुनील यादव और कथा रौशन हैं। इसके विरुद्ध सोमवार को प्रतापपुर थाना कांड संख्या 245/20  धारा 376, भादवि 4 पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्रार्थमिकी पीड़ित लड़कियों के पिता के लिखित आवेदन पर दर्ज की गई  है।  

थाना में दिए आवेदन में कहा गया है कि सप्ताहिक बाजार करने के लिए दोनों के परिजन हमेशा उक्त ऑटो से ही अक्सर अपने गृह क्षेत्र के सीमावर्ती गया जिले के रानीगंज जाया करते थे। इसके कारण आपस में नाबालिग सगी दोनों बहनों का ऑटो चालक के साथ जान पहचान हो गई थी। इसी बीच बीते दिन दोनों युवतियों को ऑटो चालक अपने ऑटो पर बैठा के रानीगंज बजार ले गया और शाम में अपने घर नगवां दर्जी बिगहा ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी देने की बात कहने पर दोनों दोनों ऑटो चालकों ने शादी करने का झांसा देकर चुप रहने को कहा। बाद में दोनों बहनों ने अपने घर आकर पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद दोनों के परिजन द्वारा प्रतापपुर थाना में आकर दोनों युवकों के विरुद्ध दुष्कर्म करने का प्रथामिकी दर्ज कराई गई। इस संबंध में प्रतापपुर थाना प्रभारी नइम अंसारी ने बताया कि दोनों ऑटो चालक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की तफ्तीश की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: किसानों की भूख हड़ताल छठे दिन भी जारी, कृषि कानून रद्द की मांग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rajeev Shukla on Rahul Dravid as batting consultant india vs australia test series | द्रविड़ को कंसल्टेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया भेजने के सवाल पर राजीव शुक्ला बोले- किसी को भी नहीं भेजा जाएगा

Mon Dec 21 , 2020
Hindi News Sports Rajeev Shukla On Rahul Dravid As Batting Consultant India Vs Australia Test Series Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक राहुल द्रविड़ को लेकर राजीव शुक्ला ने कहा कि पहली पारी में हमने अच्छी […]