दहेज में बुलेट बाइक नही मिलने से नाराज ससुराल वालों ने विवाहिता को जलाकर मिटा दिए साक्ष्य

आरा। भोजपुर जिले के आरा शहरी क्षेत्र स्थित नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव में दहेज में बुलेट बाइक नही मिलने से महिला की हत्या कर साक्ष्य मिटाए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

बताया जाता है कि रोहतास जिले के बिक्रमगंज थानांतर्गत कझाई गांव निवासी उपेंद्र सिंह की पुत्री प्रीति कुमारी (40 वर्ष) की शादी बड़े ही धूम धाम से बीते 30 जून 2020 को आरा के बहिरो निवासी मृत्युंजय सिंह के पुत्र गौतम कुमार के साथ हुई थी। प्रीति के पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार वर पक्ष को नकदी समेत अभूषण और अन्य उपहार दिया था। शादी के बाद जब विवाहिता ससुराल आई तो उस पर बुलेट बाइक के लिए दबाव बनाया जाने लगा। बाइक नही देने पर ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।

इस बीच सोमवार को उसकी हत्या कर दी गई और उसे जलाकर साक्ष्य मिटा दिया गया। इधर विवाहिता के मायके वालों को इस बात की कोई भनक तक नही लग सकी। मंगलवार को जब मायके वालों को संदेह हुआ तो अपनी पुत्री के बारे में खोज खबर लेनी शुरू की। पता चला की प्रीति इस दुनिया मे नही रही। उसे जलाकर साक्ष्य मिटा दिया गया था।

प्रीति के पिता उपेंद्र सिंह ने दहेज में बुलेट नही मिलने को लेकर हुई उनकी पुत्री की हत्या कर साक्ष्य मिटाए जाने के खिलाफ आरा के नवादा थाना में प्रीति के पति समेत पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है। एफआईआर में विवाहिता के पति गौतम कुमार, ससुर मृत्युंजय कुमार, भैसुर गौरव कुमार, सास उषा देवी और गोतनी पूजा देवी को नामजद किया गया है। बुधवार को नवादा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और बहिरो गांव में पुलिस की टीम भेजी गई है। घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह खबर भी पढ़े: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, अर्नब के खिलाफ कार्रवाई प्रेस की आजादी पर हमला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ICC ODI Rankings: virat kohli and rohit sharma maintain their top 2 spot | कोहली और रोहित टॉप-2 में बरकरार, गेंदबाजी के शीर्ष-10 में बुमराह अकेले भारतीय

Wed Nov 4 , 2020
Hindi News Sports ICC ODI Rankings: Virat Kohli And Rohit Sharma Maintain Their Top 2 Spot नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक कोहली और रोहित ताजा वन-डे रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-2 स्थान कायम हैं।- फाइल फोटो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान-जिम्बाब्वे वन-डे सीरीज खत्म होने के […]