राजगढ़। छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के कुशवाह मौहल्ला में रहने वाली महिला ने वहीं के युवक पर घर में घुसकर दरवाजा की कुंदी लगाकर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार कुशवाह मौहल्ले में रहने वाली महिला ने बताया कि बीती रात वहीं का सोनू पुत्र देवसिंह कुशवाह घर में घुस आया और दरवाजा की कुंदी लगाकर जबरन दुष्कर्म किया। चिल्लाने पर मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 376, 324, 342, 450 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
यह खबर भी पढ़े: 15 जनवरी को रिलीज होगी वेब सीरीज ‘तांडव’, सुनील ग्रोवर ने बताए शूटिंग के कुछ यादगार किस्से
यह खबर भी पढ़े: हालत खराब होने के बाद भी मिथुन चक्रवर्ती ने किया शूट, विवेक अग्निहोत्री ने दी जानकारी