कोरोना पॉजिटिव युवक ने लगाई फांसी, दोबारा कोरोना जांच की मांग पर अड़े कॉलोनीवासी

कोरबा। एसईसीएल ढेलवाडीह कॉलोनी में  सोमवार सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक मृतक कोविड पॉजिटिव था और इसी दहशत में उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है वहीं दूसरी ओर ढेलवाडीह कॉलोनी के लोगों ने शव को बंधक बना लिया है। उनकी मांग है कि मृतक का मौके पर फिर से कोरोना टेस्ट कराया जाए। उनकी मांग यह भी है कि एसईसीएल प्रबंधन के जिम्मेदार अफसरों को भी घटनास्थल पर बुलाया जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए कटघोरा थाना प्रभारी भी ढेलवाडीह कॉलोनी  पहुंचे। गुस्साए लोग लगातार एसईसीएल और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। बहरहाल पुलिस शव के सुपुर्दगी के प्रयास में जुटी हुई है।

उल्लेखनीय है कि एसईसीएल ढेलवाडीह के कॉलोनी में इन दिनों भीषण रूप से कोरोना का संक्रमण देखा गया है। अब तक 300 से ज्यादा लोगों के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि की जा चुकी है। कड़े लॉकडाउन से जूझ रहे ढेलवाडीह कॉलोनी में कोरोना से निबटने के तरीके पर भी लोगों की आपत्तियां सामने आई है।

यह खबर भी पढ़े: तापसी पन्नू की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ के पुणे शेड्यूल की शूटिंग नवंबर में होगी शुरू

यह खबर भी पढ़े: भारत ने 34 साल बाद अरुणाचल में चीन को दी मात, 8 माह तक दोनों देशों की सेनाएं रही थीं आमने-सामने



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Fans hope to get entry in Boxing Day Test in Melbourne | मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में फैन्स को इंट्री मिलने की उम्मीद

Mon Oct 26 , 2020
दुबई24 मिनट पहले कॉपी लिंक पिछले साल बॉक्सिंग डे पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 80 हजार से ज्यादा लोग मैच देखने के लिए आए थे। भारतीय टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। चार टेस्ट में से एक टेस्ट मैच मेलबोर्न में बॉक्सिंग डे पर शुरु होना है। […]