लगातार हो रहे हुक्का बारों के खुलासे के बाद पुलिस सख्त

मेरठ। मेरठ जिले में लगातार हो रहे हुक्का बारों के खुलासे के बाद अधिकारियों ने रेस्टोरेंट्स की आड़ में चल रहे अय्याशी के अड्डों पर लगाम कसनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पुलिस ने जिले के सभी रेस्टोरेंट्स की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। गुरुवार को सदर पुलिस ने क्षेत्र में अभियान चलाते हुए सभी रेस्टोरेंट्स में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को चेक किया।

थानाध्यक्ष सदर बाजार विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को बेगमपुल, सदर और आबूलेन क्षेत्र में रेस्टोरेंट्स के भीतर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र में स्थित सभी कैफे और रेस्टोरेंट्स में लगे सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग की। जो कैमरे खराब पाए गए, उन्हें तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए। इसी के साथ जिन रेस्टोरेंट्स में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। उन रेस्टोरेंट्स संचालकों को अपने प्रतिष्ठानों में तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए गए।

 थानाध्यक्ष सदर विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस दौरान मैस्टर्स रेस्टोरेंट और कैशीनोवा रेस्टोरेंट सहित कई रेस्टोरेंट्स को चेक किया गया है। कुछ रेस्टोरेंट्स में पुलिस ने अपने सामने ही सीसीटीवी कैमरे लगवाए। इसी के साथ सभी रेस्टोरेंट्स संचालकों को सीसीटीवी कैमरों का 15 दिन का रिकॉर्ड मेंटेन करने की हिदायत दी गई है।

यह खबर भी पढ़े: दलित प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या पर राजनीति शुरू, कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने हिरासत में लिया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pakistan (PAK) Vs England (ENG) 3rd Test; Head To Head Match Stats Winning, Losing, Tied Match History and Date and Time, Squad | दोनों टीम के लिए साख बचाने की लड़ाई; पाकिस्तान 10 साल से इंग्लैंड से नहीं हारा, जबकि इंग्लिश टीम घर में 6 साल से अजेय

Thu Aug 20 , 2020
Hindi News Sports Cricket Pakistan (PAK) Vs England (ENG) 3rd Test; Head To Head Match Stats Winning, Losing, Tied Match History And Date And Time, Squad एक घंटा पहले कॉपी लिंक पिछली बार इंग्लैंड ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 3-1 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी मौजूदा 3 […]