कोरोना वायरस से मौत (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के बीच संक्रमण की चपेट में आए बिहार के समस्तीपुर जिला के सिविल सर्जन आरआर झा का पटना एम्स में बुधवार सुबह निधन हो गया है। समस्तीपुर के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ कुमार ने बुधवार को बताया कि आज सुबह सात बजे अस्पताल में डाक्टर झा की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि गत 13 जुलाई को उनकी जांच की गई थी और रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया था।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को बिहार के दरभंगा जिले के एमएलसी सुनील कुमार सिंह की शाम अचानक हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। वह भी कोरोना से संक्रमित थे। उनका इलाज पटना एम्स में चल रहा था।
एमएलसी सुनील कुमार सिंह के निधन पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘सुनील कुमार सिंह एमएलसी दरभंगा कोरोना उपचार हेतु एम्स पटना में भर्ती थे। हॉर्ट अटैक से मृत्यु हो गई। हम सब लोग दुःखी है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’