Corona In Bihar Updates News In Hindi Death Of Samastipur Civil Surgeon From Coronavirus Infection – Corona In Bihar: कोरोना वायरस संक्रमित समस्तीपुर के सिविल सर्जन की मौत

कोरोना वायरस से मौत (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : पीटीआई

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के बीच संक्रमण की चपेट में आए बिहार के समस्तीपुर जिला के सिविल सर्जन आरआर झा का पटना एम्स में बुधवार सुबह निधन हो गया है। समस्तीपुर के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ कुमार ने बुधवार को बताया कि आज सुबह सात बजे अस्पताल में डाक्टर झा की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि गत 13 जुलाई को उनकी जांच की गई थी और रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया था।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को बिहार के दरभंगा जिले के एमएलसी सुनील कुमार सिंह की शाम अचानक हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। वह भी कोरोना से संक्रमित थे। उनका इलाज पटना एम्स में चल रहा था। 

एमएलसी सुनील कुमार सिंह के निधन पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘सुनील कुमार सिंह एमएलसी दरभंगा कोरोना उपचार हेतु एम्स पटना में भर्ती थे। हॉर्ट अटैक से मृत्यु हो गई। हम सब लोग दुःखी है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’ 

बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के बीच संक्रमण की चपेट में आए बिहार के समस्तीपुर जिला के सिविल सर्जन आरआर झा का पटना एम्स में बुधवार सुबह निधन हो गया है। समस्तीपुर के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ कुमार ने बुधवार को बताया कि आज सुबह सात बजे अस्पताल में डाक्टर झा की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि गत 13 जुलाई को उनकी जांच की गई थी और रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया था।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को बिहार के दरभंगा जिले के एमएलसी सुनील कुमार सिंह की शाम अचानक हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। वह भी कोरोना से संक्रमित थे। उनका इलाज पटना एम्स में चल रहा था। 

एमएलसी सुनील कुमार सिंह के निधन पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘सुनील कुमार सिंह एमएलसी दरभंगा कोरोना उपचार हेतु एम्स पटना में भर्ती थे। हॉर्ट अटैक से मृत्यु हो गई। हम सब लोग दुःखी है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’ 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tom Cruise Takes Helicopter For Lunch At Golf Course During Break From Mission: Impossible Filming

Wed Jul 22 , 2020
Yes, Tom Cruise is a trained pilot and he’s been taking his helicopter for spins on the usual for his return as Ethan Hunt on the action flick currently in production. We’re not sure what kind of helicopter stunts the actor has planned for the big-budget film, but hey, he’s […]