IISF- 2020| PM Modi to inaugurate India International Science Festival today, concluding the four-day program on December 25 | इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का आज शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, 25 दिसंबर को चार दिवसीय कार्यक्रम को होगा समापन

  • Hindi News
  • Career
  • IISF 2020| PM Modi To Inaugurate India International Science Festival Today, Concluding The Four day Program On December 25

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF)- 2020 का शुभारंभ करेंगे। इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी साझा की। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस फेस्टिवल का शाम 4:30 बजे उद्घाटन करेंगे। प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर 22 दिसंबर को इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इसका समापन 25 दिसंबर को भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर होगा। कार्यक्रम के समापन को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू संबोधित करेंगे।

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने छठे इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विज्ञान के लिए साल 2020 काफी अहम है। हर्षवर्धन ने कहा कि IISF एक वार्षिक आयोजन है। यह भारत सरकार की पहल पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, विदेश मंत्रालय, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद और विज्ञान भारती के साथ ही बड़ी संख्या में अन्य संगठनों के सहयोग से आयोजित किया जाता है।

‘आत्मनिर्भर भारत और विश्व कल्याण के लिए विज्ञान’ इस साल की थीम

इस साल के कार्यक्रम की थीम ‘आत्मनिर्भर भारत और विश्व कल्याण के लिए विज्ञान’ है, जो आत्मनिर्भर भारत अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए वैज्ञानिक और तकनीकी प्रयासों के योगदान का प्रदर्शन करेगा। इस साइंस फेस्टिवल में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स, टीचर्स, वैज्ञानिक, रिसर्चर, उद्यमी और कारीगर हिस्सा लेंगे। इस बार वर्चुअल आयोजित हो रहे इस फेस्टिवल के लिए 1 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। चार दिनों के इस फेस्टिवल में 41 अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। इनमें 13 नए कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया है। गेम्स और खिलौने का भी एक सेशन रखा गया है, जिसका फोकस भारतीय खिलौने का एक बाजार विकसित करना है।

यह भी पढ़ें-

CBSE बोर्ड 2021:10वीं-12वीं की परीक्षाओं को लेकर टीचर्स से बातचीत करेंगे शिक्षा मंत्री, आज शाम 4 से आयोजित होगा लाइव वेबिनार

नेशनल मैथ्स डे आज:32 साल के जीवन में 4 हजार से ज्यादा थ्योरम पर की रिसर्च, जिस स्कूल में 12वीं में दो बार फेल हुए आज उसी का नाम रामानुजन के नाम पर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mohammad Rizwan, New Zealand vs Pakistan 3rd T20; PAK Beat NZ by Four Wickets | तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया; सेईफर्ट मैन ऑफ द सीरीज

Tue Dec 22 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप ऑकलैंडएक घंटा पहले कॉपी लिंक न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और रिजवान के बीच 72 रन की पार्टनशिप हुई। सीरीज की आखिरी मैच को पाकिस्तान ने जीत लिया। न्यूजीलैंड […]

You May Like