मुंबई। सीआईडी की अपराध शाखा ने पालघर जिले में अप्रैल महीने में भीड़ द्वारा दो साधुओं और उनके कार चालक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में 19 और लोगों को गिरफ्तार किया है । जिनमें एक की उम्र 70 साल है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इनके अलावा पुलिस ने 16 अप्रैल की घटना के सिलसिले में पांच नाबालिगों को भी पकड़ा है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किये गये लोगों में से एक एमटेक डिग्री धारक और एक प्रतिष्ठित कंपनी का प्रबंधक भी शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि अब तक भीड़ हिंसा के मामले में 248 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से 105 को अब तक जमानत दी जा चुकी है।
यह खबर भी पढ़े: राहुल गांधी के मार्च करने से पहले दिल्ली पुलिस का आया बयान, 3 नेता ही जा सकेंगें राष्ट्रपति भवन
यह खबर भी पढ़े: 28 दिसंबर को पूरे देशभर में 136वां स्थापना दिवस मनाएगी कांग्रेस, निकालेगी तिरंगा यात्रा