एक कुर्सी के लिए युवक ने ली दोस्त की जान, पढ़िए पूरा मामला

कार्बी आंग्लांग (असम)। कार्बी आंग्लांग जिला के बकुलियाघाट में एक युवक द्वारा अपने दोस्त की बड़ी बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला के बकुलियाघाट दो नंबर उदाली में गुरुवार तड़के सुबह रंजीत बोरा (28) नामक गरीब परिवार के एक युवक को चाकू से बड़ी बेरहमी से हमला कर पुतेश्वर सैकिया नामक युवक ने मौत के घाट उतार दिया। रंजीत के परिजनों ने घटना के संबंध में बताया कि बुधवार की शाम पुतेश्वर सैकिया और अन्य एक युवक मृतक रंजीत बोरा के घर आए थे। आरोपी कुर्सी पर जैसे ही बैठा उसी दौरान प्लास्टिक की कुर्सी टूट गयी।

 रंजीत बोरा गुरुवार तड़के पुतेश्वर सैकिया के घर पहुंचकर कुर्सी तोड़े जाने को लेकर उसे डांटा। पुतेश्वर के परिजन इस बात से नाराज होकर रंजीत बोरा को पकड़कर बुरी तरह से सकी पिटाई कर दी। वहीं पुतेश्वर ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हालांकि, रंजीत और पुतेश्वर बेहद करीबी मित्र थे।

 शव को घटनास्थल से दूर ले जाने की की आरोपितों ने कोशिश की। लगभग आधा किमी दूर शव को आरोपित ले जा पाए थे, इस बीच कुछ लोगों ने देख लिया। जिसके बाद पूरे इलाके में हंगामा मच गया। घटनास्थल से पुतेश्वर सैकिया फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

 पुलिस पूछताछ के लिए पुतेश्वर के भाई बगाई सैकिया को हिरासत में लिया है। मृतक रंजीत बोरा का एक 07 महीने का बच्चा और पत्नी है। स्थानीय गांव वालों ने हत्या के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

यह खबर भी पढ़े: बैंक के नाम पर आने वाली कॉल फर्जी है या असली? आसानी से ऐसे लगाये पता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Indian 4x400m mixed relay team's silver medal in the 2018 Asian Games has been upgraded to gold following the disqualification of original winners Bahrain on account of a doping ban | भारतीय मिक्स्ड रिले टीम का सिल्वर मेडल गोल्ड में बदला, गोल्ड जीतने वाली बहरीन टीम को डोपिंग के कारण डिस्क्वालिफाई किया गया

Fri Jul 24 , 2020
Hindi News Sports Indian 4x400m Mixed Relay Team’s Silver Medal In The 2018 Asian Games Has Been Upgraded To Gold Following The Disqualification Of Original Winners Bahrain On Account Of A Doping Ban 2 घंटे पहले कॉपी लिंक 2018 एशियन गेम्स के 4X400 मीटर मिक्स्ड रिले रेस में भारत के […]