जयपुर एयरपोर्ट पर 36 लाख रुपये का सोना लाते पकडा गया यात्री

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शुक्रवार को दुबई से जयपुर आई एयर इंडिया के एक यात्री से 702 ग्राम पकड़ा है। जिसकी बाजार कीमत 36 लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल आरोपित यात्री से पूछताछ की जा रही है।

कस्टम विभाग के उपायुक्त यतीश मनी ने बताया कि सुबह दुबई से जयपुर आई एयर इंडिया की फ्लाइट से ये यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा था। जांच में जब इसके पास से 702 ग्राम वजनी सोने के तार मिले और पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। आरोपित यात्री सोना दो अलग-अलग बॉक्स में रखकर लाया गया था और सोने की पहचान को छिपाने के लिए इस पर सिल्वर कलर की कोटिंग भी की हुई थी। 

लेकिन कस्टम अधिकारियों की नजरों से नहीं बच सका और चैकिंग के दौरान पकडा गया। जिस पर यात्री को हिरासत में लेते हुए और उसके जरिए लाया गया सोना जब्त कर लिया गया। पकडे गए सोने की बाजार कीमत 36 लाख रुपये आंकी गई है।  विभाग की ओर से पकड़े गए यात्री से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद कुछ सामने आएगा कि ये सोना कहां से और किसके लिए लाया गया है।

यह खबर भी पढ़े: Christmas: क्रिसमस ट्री लगाने से दूर होती है घर की नकारात्मकता और वास्तु दोष, रखें इन बातों का ध्यान

यह खबर भी पढ़े: ब्रांड वैल्यू के मामले में नंबर 1 पर प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख, सलमान और आमिर को भी छोड़ा पीछे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tokyo Olympic Wrestler Vinesh Phogat will travel to Hungary and Poland to prepare for the Olympics; Sai approved the budget | रेसलर विनेश फोगाट ओलिंपिक की तैयारी के लिए हंगरी और पोलैंड जाएंगी; साई ने बजट को मंजूरी दी

Fri Dec 25 , 2020
Hindi News Sports Tokyo Olympic Wrestler Vinesh Phogat Will Travel To Hungary And Poland To Prepare For The Olympics; Sai Approved The Budget Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्ली2 घंटे पहले कॉपी लिंक विनेश फोगाट टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई […]