पैसे के विवाद में सोनार की हत्या, दो व्यक्ति गिरफ्तार

रांची। रांची के सुखदेव नगर में दो हजार रुपये को लेकर एक व्यक्ति की मारपीट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया हैं। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मृतक की शिनाख्त मनोज कुमार सोनी (46)के रूप में की गई है। वह न्यू मधुकम का रहने वाला था। कांके के चांदनी चौक के पास मनोज कुमार सोनी का सोने-चांदी का छोटा सा दुकान था। वह पेशे से सोनार का काम करता था। थाना प्रभारी जॉन मुर्मू ने बताया कि दो हज़ार रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद होने पर यह हत्या की गई है। 

उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात दुकान से अपने घर लौट रहे मनोज सोनी को सोहन कुजूर और अमित वर्मा ने नशे की हालत में जमकर पीटा। गंभीर हालत में मनोज सोनी को देर रात रिम्स में भर्ती कराया गया था। इलाज के क्रम में मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गयी। मारपीट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों सुखदेव नगर के खादगढ़ा निवासी सोहन कुजूर और अमित वर्मा को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि मनोज सोनी ने उनसे 25 दिन पहले दो हजार रुपए लिए थे। वह रुपए नहीं दे रहा था। इसलिए हम लोग उसके साथ मारपीट किए। इस क्रम में वह घायल हो गया इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी।

यह खबर भी पढ़े: मिग-21 बायसन लड़ाकू विमान उड़ाने वाली महिला पायलट के हाथों में होगा अब ‘खतरनाक’ राफेल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Micro loans disbursement falls 96% in Q1 as borrowers struggle for livelihood amid pandemic

Tue Sep 22 , 2020
Loans worth Rs 570 crore were disbursed by NBC-MFIs in Q1, which was Rs 15,856 crore a year ago. The non-banking financial companies-microfinance institutions (NBFC-MFIs) disbursed 96 per cent fewer loans in the first quarter of the current fiscal, compared to the same period a year ago. Loans worth Rs […]