पीएमसीएच में लड़की से बलात्कार, प्रशासन की उड़ी नींद

पटना। राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में बुधवार को एक लड़की के साथ बलात्कार की  घटना सामने आई है। इस घटना से  प्रशासन की नींद उड़ गई है। पुलिस ने  इस मामले में अस्पताल के एक गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य लोगों की  गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही  है। 

पीरबहोर पुलिस के अनुसार चाइल्ड होम से इलाज के लिए एक लड़की को लाया गया था जिसके साथ कुछ लोगों  ने  मुंह काला किया । इस घटना को किसने अंजाम दिया है, लड़की  पुलिस को सही -सही नहीं बता पा रही है। वह घटना के बाद से काफी सहमी हुई है। आस पास में भीड़ देखकर वह चिल्लाने लग रही है। पीड़िता की स्थिति सामान्य होने पर ही  घटना का पता चल पायेगा। लेकिन,इस घटना के बाद लड़की ने जो कुछ बताया  है उसके आधार पर अस्पताल की  सुरक्षा में तैनात एक गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पटना महिला थानाध्यक्ष आरती जायसवाल ने बताया कि 8 जुलाई को पीड़ित बाढ़ स्टेशन पर लावारिस अवस्था में मिली थी। इसके बाद उसे चाइल्ड केयर में रखा गया था  जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया था। लड़की  की उम्र 15 साल है। महिला थाना और पीरबहोर थाना की टीम मामले की जांच कर रही है।

यह खबर भी पढ़े: सरकार के सियासी घमासान में फिर फंसे कॉलेज विद्यार्थी’

यह खबर भी पढ़े: कोरोना से बचाव के लिए रेलवे ने तैयार किया ‘पोस्ट कोविड कोच’, बिना हाथ लगाए बंद होगा टॉयलेट का गेट व नल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bandhan Bank Q1 net profit falls 31.6% to Rs 549.82 cr on Rs 750-cr Covid-related provisions

Thu Jul 16 , 2020
The bank’s total deposits increased 35.3% to Rs 60,610 crore as on June 30 compared to Rs 44,796 crore as on the same date last year. Private sector lender Bandhan Bank on Wednesday reported a 31.58% year-on-year (y-o-y) fall in net profit to Rs 549.82 crore in the first quarter […]