Atal Bihari Vajpayee second death anniversary President Kovind and PM Modi paid tribute | कोविंद और मोदी ने ‘सदैव अटल’ जाकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी, मोदी ने वीडियो जारी कर कहा- देश की तरक्की के उनके प्रयासों को याद रखेंगे

  • Hindi News
  • National
  • Atal Bihari Vajpayee Second Death Anniversary President Kovind And PM Modi Paid Tribute

नई दिल्ली23 मिनट पहले

16 अगस्त 2018 को अटलजी का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था। उनकी समाधि को सदैव अटल नाम दिया गया है।

  • मोदी ने कहा- अटलजी के बेहतरीन कामों और देश को तरक्की दिलाने के प्रयासों को भारत हमेशा याद रखेगा
  • अटलजी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य और उनकी पोती निहारिका ने भी समाधि पर पुष्प अर्पित किए

आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ जाकर श्रद्धांजलि दी।

मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अटलजी की फोटोज का एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि अटलजी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि। अटलजी के बेहतरीन कामों और देश को तरक्की दिलाने के प्रयासों को भारत हमेशा याद रखेगा।

अटलजी की समाधि ‘सदैव अटल’ पर पुष्पांजलि अर्पित करते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।

कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे अटल

अटलजी 3 बार प्रधानमंत्री रहे। लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स में उनका निधन हो गया था। वे पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था। वह 1996 में 13 दिन, 1998 में 13 महीने और फिर 1999 में पूरे 5 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे। अटलजी के अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री मोदी करीब 5 किलोमीटर पैदल चलकर राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक पहुंचे थे।

अटलजी की समाधि ‘सदैव अटल’ पर पुष्पांजलि अर्पित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

तीन बार प्रधानमंत्री बने थे अटलजी
25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मे अटलजी प्रधानमंत्री बनने वाले भाजपा के पहले नेता थे। 1996 में वे 13 दिन के लिए प्रधानमंत्री बने। 1998-1999 में 13 महीने की सरकार चलाई। इसके बाद पूरे 5 साल के लिए प्रधानमंत्री बने।

अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य और उनकी पोती निहारिका ने भी अटलजी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए।

प्रधानमंत्री बनने से पहले अटलजी 1977 में मोरारजी देसाई सरकार में विदेश मंत्री रहे थे। अटलजी के समय 11 और 13 मई 1998 में पोखरण में परमाणु परीक्षण किया गया था।

अटलजी को जिस समय श्रद्धांजलि दी जा रही थी उस समय दिल्ली में हल्की बारिश हो रही थी।

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cm Nitish Kumar Gets Furious Over Criticism Of Government Says Some People Tweet Anything - बिहार: आलोचना पर भड़के सीएम नीतीश, नियोजित शिक्षकों के लिए की बड़ी घोषणा

Sun Aug 16 , 2020
{“_id”:”5f38a64b566b6972152ad4dd”,”slug”:”cm-nitish-kumar-gets-furious-over-criticism-of-government-says-some-people-tweet-anything”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u092cu093fu0939u093eu0930: u0906u0932u094bu091au0928u093e u092au0930 u092du0921u093cu0915u0947 u0938u0940u090fu092e u0928u0940u0924u0940u0936, u0928u093fu092fu094bu091cu093fu0924 u0936u093fu0915u094du0937u0915u094bu0902 u0915u0947 u0932u093fu090f u0915u0940 u092cu0921u093cu0940 u0918u094bu0937u0923u093e”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”u0936u0939u0930 u0914u0930 u0930u093eu091cu094du092f”,”slug”:”city-and-states”}} न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Updated Sun, 16 Aug 2020 10:33 AM IST पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार – फोटो : Twitter पढ़ें अमर उजाला […]

You May Like