छपरा। जिले के मांझी थाना क्षेत्र के आलियासपुर गांव में पूर्व नाजिर स्वर्गीय गौतम साह के घर से चोरों ने लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना शनिवार की रात की है।
परिजनों को इसकी जानकारी रविवार को सुबह में हुई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
गौतम साह जलालपुर अंचल में नाजिर के पद पर कार्यरत थे और एक वर्ष पहले उनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। परिजनों ने बताया कि रात में सभी लोग खाना खाकर अपने अपने कमरे में सो गए सुबह में उठने पर घर के अंदर के कमरों के ताले टूटे हुए थे और अलमीरा तथा बॉक्स भी तोड़े गए थे। घर से आभूषण, कपड़ा, नकद, अन्य कीमती सामान आदि समेत लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी की गई है, हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि चोरी गए सामानों का आकलन नहीं हुआ है और ना ही इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसकी जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: सलमान खान और संगीता बिजलानी की लव स्टोरी, दोनों की शादी के कार्ड छप गए थे, लेकिन सोमी अली की वजह से टूट गया रिश्ता
यह खबर भी पढ़े: kisan andolan: किसानों ने स्वीकारा सरकार का फरमान, आज 11 बजे पीएम मोदी करेंगे ‘Mann Ki Baat’