आठ देशी पिस्टल, दो कट्टों के साथ अन्तराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार

धार। जिले की तिरला थाना पुलिस ने एक अन्तराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी मध्यप्रदेश , गुजरात , एवं अन्य राज्यों में सप्लाई करता रहा हैं। पुलिस ने उसके पास से 08 देशी पिस्टल व दो कट्टे भी बरामद किए हैं। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि हथियार तस्कर जालिमसिंह 42 वर्ष पुत्र गुरमुखसिंह जाति सिकलीगर निवासी ग्राम सिंघाना थाना मनावर को आठ नग देशी पिस्टल व दो नग 12 बोर के देशी कट्टे तथा 15 नग जिंदा कारतुस कुल किमती 2 लाख रूपये एवं बिना नंबर की मोटर सायकल सहित पकड़ा। थाना प्रभारी तिरला को मुखबिर सूचना मिली थी कि जालिमसिंह सिकलीगर बिना नंबर की मोटर सायकल से हथियारों का जखीरा लेकर आने वाला है। 

मुखबिर की सूचना पर बोधवाडा चौराहे पर मय फोर्स घेराबंदी कर जालिगसिंह को पकडा गया। पीछे टँगे हुए बैग को चेक करने पर आठ नग लोहे की बनी देशी पिस्टल व दो नग देशी 12 बोर के लोहे के कट्टे तथा पिस्टल के 15 नग जिंदा कारतूस मिले । आरोपी जालिमसिंह ने पुछताछ पर बताया कि वह कई वर्षों से अवैध रूप से हथियार बनाकर धार , मनावर , रतलाम , गुजरात , एवं अन्य राज्यों में बेच रहा है । रतलाम . मनावर , व गुजरात में  पूर्व में भी अवैध हथियार तस्करी में उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है । 

यह खबर भी पढ़े: Rajasthan BSTC Pre Deled Result 2020: जानिए फीस रिफंड और काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से हराया, धोनी ने बताई हार की वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Karthik Bole - Sunil Naren KKR Key Player; Chopra said- many teams avoid bowling Naren in the first 10 overs; Sunil's use in this match was shocking | दिनेश कार्तिक ने कहा- नरेन हमारे अहम खिलाड़ी; आकाश चोपड़ा ने कहा- कई टीमें नरेन से शुरुआती 10 ओवर में गेंदबाजी कराने से बचती हैं

Thu Oct 8 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 Karthik Bole Sunil Naren KKR Key Player; Chopra Said Many Teams Avoid Bowling Naren In The First 10 Overs; Sunil’s Use In This Match Was Shocking अबु धाबी25 मिनट पहले कॉपी लिंक सुनील नरेन ने इस आईपीएल सीजन में अब तक कुल पांच मैच […]