रामगढ़। वेस्ट बोकारो ऑफिस क्षेत्र अंतर्गत बिरहोर टोला में एक 50 वर्षीय अधेड़ की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज खबर ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है। थाना प्रभारी पशुपति नाथ राय ने बताया कि घाटो बिरहोर टोला में मधुआ बिरहोर की हत्या कर दी गई है। गुरुवार को उसके घर के बाहर उसकी टांगी से कटी हुई लाश लोगों को मिली। इस हत्या के मामले में मृतक की बहन मंजू बिरहोर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने परेज निवासी वीरेंद्र गंझू को हत्यारा बताया है। घटना के बाद से वीरेंद्र गंझू अपने घर से फरार है।
जांच के दौरान मामला निकला प्रेम प्रसंग का
हत्या की गुत्थी को सुलझाने निकले थाना प्रभारी पशुपति नाथ राय ने पाया कि यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। मृतक मधुआ बिरहोर के छोटे भाई का देहांत कुछ वर्ष पहले हो गया था। उसकी पत्नी को अपने प्रेम जाल में फंसाने के लिए उसने कई जतन किए। यहां तक की उसने अपनी भावह को अपने साथ रहने का प्रस्ताव भी दे दिया। लेकिन उसकी भावह ने उसके प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया। इसके बाद उसके छोटे भाई की पत्नी परेज निवासी वीरेंद्र गंझू के साथ रहने लगी। मधुआ बिरहोर को यह बात नागवार गुजरी वह कई बार वीरेंद्र गंजू के घर जाकर उसे परेशान कर चुका था।
घर के बाहर मिली लाश, तो वीरेंद्र गंझू पर लगा हत्या का आरोप
मृतक की बहन मंजू बिरहोर ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात उसका भाई खाना खाकर घर के बाहर सोया हुआ था। सुबह परिवार वालों ने देखा कि उसकी टांगी से काट कर हत्या कर दी गई है। मंजू बिरहोर ने पुलिस को बताया कि उन्हें पूरा संदेह है कि वीरेंद्र गंझू ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद से ही वीरेंद्र गंझू भी फरार है।
यह खबर भी पढ़े: बिना दिशा-निर्देशों की अनुपालना के Covid की औषधि के प्रचार व बेचान पर होगी कार्यवाही
यह खबर भी पढ़े: रेहाना फातिमा ने टॉपलेस होकर अपने बच्चों से बनवाई पेंटिंग, फिर सोशल मीडिया पर डाला VIDEO, अब हो गई रिपोर्ट दर्ज