दतिया। जेल के अंदर अपराधी सजा के लिए भेजे जाते हैं, लेकिन सेंवढ़ा उपजेल में हत्या का एक आरोपित अपने साथियों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाता रहा। इसका एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में सेंवढ़ा उप जेल में नेतुआपुरा हत्याकांड का आरोपित साहिल गुर्जर जेल के अंदर केक काटकर गानों की धुनों पर न सिर्फ जश्न मनाते हुए दिख रहा है, बल्कि मोबाइल से सेल्फी भी खींच रहा है।
ग्वालियर जेल अधीक्षक मनोज साहू एस.डी.एम सेंवढ़ा अनुराग निंगवाल, दतिया जेलर भास्कर पांडे ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीन जेल प्रहरियों को तुरंत निलंबित कर दिया है। जिनमें प्रहरी पुरुषोत्तम पांडे, अम्बरीष भदौरिया तथा परमवीर बघेल शामिल है, जबकि उप जेल के जेलर के खिलाफ डी.जी जेल को कार्यवाई के लिए पत्र भेजा गया है।
रविवार को जेल अधीक्षक ग्वालियर मनोज साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल के अंदर केक कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल उप जेलर हेमंत नागर को भी किया निलंबित। जहाँ तक नियम है कि जेल के अंदर कोई भी वस्तु बाहर की खाने, पीने की न जाये फिर जेल में बंद हत्या के आरोपित के जन्मदिन के अवसर पर केक कैसे पहुंचे और जन्मदिन का जश्न कैसे मना और जेल प्रहरी कहा थे। आरोपित जेल के अंदर अपराधी सजा के लिए भेजे जाते हैं, लेकिन सेंवढ़ा उपजेल में हत्या का एक आरोपित अपने साथियों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाता रहा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में सेंवढ़ा उप जेल में नेतुआपुरा हत्याकांड का आरोपित साहिल गुर्जर जेल के अंदर केक काटकर गानों की धुनों पर न सिर्फ जश्न मनाते हुए दिख रहा है, बल्कि मोबाइल से सेल्फी भी खींच रहा है। अब सवाल यह है कि क्या उप जेल में बंद कैदियों के लिए इस तरह की पार्टियां करना और मोबाइल जेल में ले जाने की अनुमति किसने दी।
उधर, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह वीडियो कब का है, हालांकि उप जेल में पदस्थ जेलर का तर्क है कि हमारे समय जेल के अंदर ऐसा कोई आयोजन नहीं हुआ है और न ही हमारे पास ऐसा कोई वायरल वीडियो आया है। इस घटना की जानकारी ग्वालियर जेल अधीक्षक मनोज साहू को लगी तो उन्होंने एस.डी.एम.सेंवढ़ा अनुराग निंगवाल, दतिया जेलर भास्कर पाण्डे की संयुक्त कार्यवाही पर तीन जेल प्रहरी, जेल डी.जी ने उप जेलर हेमंत नागर को निलंबित किया।
यह खबर भी पढ़े: किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल अनजान ने किया बड़ा ऐलान ,कहा -देश भर के किसान एक जनवरी को कानून को…