जमीन विवाद में एक की पीट-पीटकर हत्या, दो की हालत नाजुक

बेगूसराय। जमीन विवाद पर रोक लगाने के लिए सरकार ने भले ही थाना स्तर पर साप्ताहिक जनता दरबार लगाने का निर्देश दे रखा है लेकिन पुलिस की मनमानी और अंचल कार्यालय की अफसरशाही के कारण जमीन विवाद को लेकर  बवाल थम नहीं रहा है। शुक्रवार की देर रात भी बेगूसराय में एक बार फिर भूमि विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस  हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

घायलों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव की है। मृतक व्यक्ति की पहचान पलटू यादव उर्फ रामप्रताप यादव के रूप में की गई है। मृतक के भाई गणेश यादव, मृतक के पुत्र रामकुमार यादव एवं रूणा देवी घायल हो गए हैं। परिजनों ने बताया कि  राज कुमार यादव और शिव कुमार यादव के साथ लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा है। 

इसी जमीन केेे विवाद को लेकर कुछ वर्ष पूर्व पलटू यादव के पिता कन्हैया यादव की भी हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार की देर रात राजकुमार एवं शिवकुमार ने अपने 10-11 सहयोगियों के साथ घर पर चढ़कर पूरे परिवार को लाठी-डंडे और छड़ से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। सभी लोगों को पीटते-पीटते अधमरा कर दिया ।

उसके बाद पलटू यादव को घर से खींचकर बेरहमी से पिटाई करने के बाद धान के खेत में फेंक दिया। काफी खोजबीन के बाद रात करीब दो बजे परिजन पलटू यादव समेत सभी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने पलटू यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीनों घायलों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। 

यह खबर भी पढ़े: बलिया कांड : हत्यारोपी के पक्ष के घायलों का मेडिकल के लिए थाने पहुंचे विधायक सुरेंद्र सिंह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gambhir said - It takes many years to build a legacy, but it takes only one minute to perish; Pathan said - Changing the captain in the middle of the tournament is not the right time | गंभीर बोले- विरासत बनाने में लग जाते हैं कई साल, लेकिन नष्ट होने में लगता है केवल एक मिनट ; पठान ने कहा- टूर्नामेंट के बीच में कप्तान चेंज करना सही समय नहीं

Sat Oct 17 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 Gambhir Said It Takes Many Years To Build A Legacy, But It Takes Only One Minute To Perish; Pathan Said Changing The Captain In The Middle Of The Tournament Is Not The Right Time अबु धाबीएक घंटा पहले कॉपी लिंक गौतम गंभीर ने साल […]