दो अज्ञात युवतियों के शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप, दुष्कर्म बाद हत्या की आशंका!

उन्नाव (अपडेट)। शहर कोतवाली क्षेत्र के दही चैकी स्थित शिवनगर मोहल्ला में खाना खजाना ढाबा के पीछे लोन नदी स्थित झाड़ियों में बुधवार की दोपहर दो अज्ञात युवतियों के सड़े शवों के मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया है। सूचना पर एएसपी उत्तरी, सीओ सिटी व शहर कोतवाली ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की है।

 शहर के शिवनगर मोहल्ले स्थित कंजड बस्ती के लड़के बुधवार की सुबह पतंग लूटने के फेर में नदी के पास स्थित झाड़ियों में पहुंच गए। जहां भीषण दुर्गंध उठने पर लड़के मौके पर पहुंचे तो दो युवतियों के शव पड़े देख होश उड़ गए। उधर, शवों के पड़े होने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना एएसपी उत्तरी विनोद कुमार पाण्डेय, सीओ सिटी यादुवेन्द्र व कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की।  पुलिस ने शवो की शिनाख्त का प्रयास किया गया। मगर शिनाख्त नही हो सकी। मौके पर डॉग स्कवायड और फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर छानबीन के साथ ही नमूने एकत्र किए। एक युवती ने पीले कपड़े में कुर्ता, सलवार पहन रखा, वही दूसरी युवती ने काला-लाल मिक्स रंग का कुर्ता व सलवार पहन रखा है। युवतियों के शवों में एक युवती के हांथ में एसआरएमपी लिखा हुआ मिला है। पुलिस शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया और पंप लेट छपवा कर वितरित करने के अलावा चस्पा भी करवा रही है।

दुष्कर्म बाद हत्या की आशंका!

शवो के मिलने के चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। लोगों का मानना है कि युवतियों से गर्दन के ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त व सड़ चुका है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि लखनऊ कानपुर हाईवे होने से वाहन सवारों ने युवतियों के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर शवों को यहां फेंक कर तो नहीं भाग गए हैं। 

यह खबर भी पढ़े: भोपाल/ शराब ठेकों के मामले में उच्च न्यायालय का फैसला, नये सिरे से ठेके जारी नहीं करेगी सरकार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Supreme Court on Sourav Ganguly BCCI President Terms Cooling-off Period Jay Shah News Updates | गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष रहेंगे या कूलिंग ऑफ पीरियड में जाएंगे, इस पर सुप्रीम कोर्ट 2 हफ्ते बाद सुनवाई करेगा

Wed Jul 22 , 2020
Hindi News Sports Cricket Supreme Court On Sourav Ganguly BCCI President Terms Cooling off Period Jay Shah News Updates 2 घंटे पहले कॉपी लिंक सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट बोर्ड के 5 साल 3 महीने तक अध्यक्ष रह चुके हैं। इस लिहाज से बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर उनका 9 महीने […]