घर में कैसीनो खिलाने के अड्डे का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी सहित 6 गिरफ्तार

फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल राय और उनकी टीम ने जुआ खेलने वाले 6 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एनआईटी-5 से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार 6 आरोपी गुलशन, राजेश, दिविक उर्फ बिट्टू, करण, पारस, वरुण एनआईटी एरिया के रहने वाले हैं। एसीपी धारणा यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल राय को सूचना मिली थी कि एनआईटी नंबर 5 में एक घर में टोकन के आधार पर जुआ खेला जा रहा है। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने अपनी टीम सहित आरोपियों को दबोचने के लिए एनआईटी-5 स्थित एक घर में छापा मारा। जिस दौरान उपरोक्त 6 आरोपी जुआ खेलते हुए मिले। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ थाना एनआईटी में गैंबलिंग एक्ट के अनुसार मुकदमा दर्ज किया है। मौके से पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 48000 रुपये कीमत की 240 कैसीनो कॉइन, 15380 रुपये कैश, 104 प्लेइंग कार्ड बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपी राजेश मुख्य आरोपी है जोकि अपने घर में जुआ खिलाने का काम करता है। पूछताछ में मुख्य आरोपी राजेश ने बतलाया की मै अपने मकान एनआईटी-5 में कसीनो चला रहा था, जो खेलने वाले फन्टर (खिलाड़ी) को दिन में ही कोइंस बेच देता था, जिनकी कीमत 100 रुपये से 2000 रुपये तक होती है। रात को खेलते समय सभी खिलाड़ी अपने-अपने कोइंस को लेकर उसके घर में इकट्‌ठा हो जाते थे और जो नहीं आ पाते हैं वह वाट्सएप व मोबाइल काल के जरिये खेल की ऑनलाइन बोली लगाते थे। आरोपी ने बताया कि टोकन हार जाने या जीत जाने पर अगले दिन ही हिसाब कर देता था। इस दौरान कई बार फ़ार्म हाउस, होटल का कमरा इत्यादि बुक करवाया जाता था ताकि पुलिस को इस काम की भनक ना लगे इसके लिए हर सप्ताह अलग अलग जगह का चुनाव किया जाता था जिसकी लोकेशन खिलाडियों के पास वाट्स एप ग्रुप पर भेज दी जाती थी। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवई की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी ने सुरेश रैना को पत्र लिखकर उनकी दूसरी पारी के लिए दी शुभकामनाएं

यह खबर भी पढ़े: मध्य प्रदेश के 5 जिलों में कोरोना के 454 नए मामले दर्ज, संक्रमण से अब तक 1175 लोगों की हो चुकी मौत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rajiv Gandhi Khel Ratna Award 2020| Cricketer Rohit Sharma, para-athlete Mariappan Thangavelu, table tennis champion Manika Batra, wrestler Vinesh Phogat & hockey player Rani to get Khel ratna award | रोहित शर्मा, पैरा एथलीट थंगावेलु समेत 5 खिलाड़ियों को इस साल खेल रत्न मिलेगा, सचिन, विराट और धोनी के बाद रोहित चौथे क्रिकेटर

Fri Aug 21 , 2020
Hindi News Sports Rajiv Gandhi Khel Ratna Award 2020| Cricketer Rohit Sharma, Para athlete Mariappan Thangavelu, Table Tennis Champion Manika Batra, Wrestler Vinesh Phogat & Hockey Player Rani To Get Khel Ratna Award 4 मिनट पहले कॉपी लिंक रोहित शर्मा को एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2019 के बीच […]