School reopens after several months again in new year in Karnataka and Kerala, entries were allowed after sanitization and thermal screening | कर्नाटक, केरल और असम में कई महीनों बाद फिर खुले स्कूल, सेनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद स्टूडेंट्स को मिली एंट्री

  • Hindi News
  • Career
  • School Reopens After Several Months Again In New Year In Karnataka And Kerala, Entries Were Allowed After Sanitization And Thermal Screening

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना के कारण कई महीनों से बंद पड़े स्कूल नए साल के साथ एक बार फिर खुलने शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में आज से कर्नाटक और केरल में 10वीं- 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल दोबारा खोल दिए गए है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना से बचाव के लिए सभी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया गया। इस दौरान सैनिटाइज, थर्मल स्क्रीनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।

कर्नाटक

कर्नाटक में करीब 10 महीने के बाद 10वीं- 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल और प्री-यूनिवर्सिटी (PU) कॉलेज आज से खुल गए हैं। साथ ही छठी से 9वीं तक के स्टूडेंट्स को भी विद्यागामा कार्यक्रम के लिए अपने स्कूलों में जाने की अनुमति दी गई है। इस दौरान अधिकारियों ने कोरोना के सभी नियमों का पालन किए जाने की बात कही। बेंगलुरु के एक स्कूल की छात्रा ने बताया कि, “ऑफलाइन क्लासेस ऑनलाइन से अच्छी हैं। हम ऑनलाइन क्लासेस से संतुष्ट नहीं थे, नेटवर्क की दिक्कत होती थी।”

केरल

सरकार के दिशा- निर्देशों के बाद केरल में भी स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है। तिरुवनंतपुरम में आज नौ महीने के बाद दोबारा स्कूल खुल गए। इस दौरान एक शिक्षक ने बताया कि “हम इतने लंबे समय के बाद छात्रों को देखकर खुश हैं। एक कक्षा में केवल 10 छात्रों को अनुमति दी गई है और क्लास में सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा है।”

असम

असम में भी आज से स्कूल खुल गए हैं। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से गुवाहाटी के एक स्कूल में एक भी छात्र नहीं पहुंचा। असम में नर्सरी से कक्षा 6 तक के लिए 1 जनवरी से फिर स्‍कूल खोले गए। इससे पहले छठवीं के बाद की क्लासेस 2 नवंबर से स्वैच्छिक और बदलाव के आधार पर शुरू की गई थीं। 8वीं, 10वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को अपनी क्‍लासेस में जाएंगे। वहीं, 6वीं, 7वीं, 9वीं और 12वीं के छात्र की क्लासेस सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लगेंगी।

यह भी पढ़ें-

स्कूल री-ओपनिंग:राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों में नए साल से खुलेंगे स्कूल, कोरोना गाइडलाइंस के साथ लगेंगी क्लासेस

MP में 1 जनवरी से सभी कॉलेज खुलेंगे:स्कूलों की तरह ही पढ़ाई होगी; सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे, हॉस्टल बंद रहेंगे, माता-पिता की अनुमति जरूरी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi University extends the date of application for admission in MA Political Science, students can apply till 8 January | एमए पॉलिटिकल साइंस में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 8 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं स्टूडेंट्स

Fri Jan 1 , 2021
Hindi News Career Delhi University Extends The Date Of Application For Admission In MA Political Science, Students Can Apply Till 8 January Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 28 मिनट पहले कॉपी लिंक दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने एमए पॉलिटिकल साइंस में एडमिशन […]

You May Like