- Hindi News
- Career
- UP Board Exam 2021| Final Decision Will Be Taken On January 14 For The 10th 12th Board Examinations Dates, Pre board Will Start From January 15
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (upmsp) 14 जनवरी, 2021 को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों पर फैसला कर सकता है। CBSE 10वीं-12वीं परीक्षाओं की तारीख जारी होने के बाद अब यूपी बोर्ड ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। राज्य बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल 2021 में आयोजित की जा सकती हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 14 जनवरी 2021 को होने वाली बैठक में यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। यूपी में 31 मार्च 2021 को पंचायत चुनावों के बाद ही यूपी बोर्ड परीक्षाएं करवाई जाएंगी।
15 जनवरी से शुरू होंगे प्री-बोर्ड
इससे पहले यूपी बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों में एकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए 10वीं- 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 जनवरी 2021 से किया जाएगा। दोनों ही क्लासेस में प्री-बोर्ड परीक्षाएं 25 जनवरी 201 तक चलेंगी। इन क्लासेस के लिए सब्जेक्ट वाइज परीक्षाओं की तारीखें संबंधित स्कूल द्वारा की जाएगी। इसके अलावा स्कूलों को 30 जनवरी 2021 तक प्री-बोर्ड परीक्षाओं की आंसर शीट का मूल्यांकन कार्य पूरा करना होगा।
इस साल परीक्षा के लिए ज्यादा होंगे सेंटर्स
एकेडमिक ईयर 2020-21 में 10वीं- 12वीं क्लासेस की परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर्स में बढ़ोत्तरी की गई है। ऐसे में इस बार एक कक्ष में एक कक्ष निरीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। इस बारे में राज्य शिक्षा विभाग ने बताया है कि बोर्ड को कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ानी पड़ी है। ऐसे में निरीक्षक ड्यूटी के लिए शिक्षकों की कमी भी पैदा हो गई है।
यह भी पढ़ें-