In RIMS, pocketed to become a helper to the patient’s family, 4 thousand duped in lieu of giving blood | रिम्स में मरीज के परिजन का मददगार बन पॉकेट मारी, खून देने के एवज में 4 हजार ठगा

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रांचीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
  • तब ब्लड बैंक के कर्मचारी ने बताया कि जिस मरीज के नाम से यह खून है, खून उसी मरीज को दिया जाएगा

रिम्स अब ठगों और पॉकेटमारों का अड्‌डा बन गया है। रोजाना यहां मरीजों को ठगने कोई ना कोई मामला सामने आता है। शनिवार को एक पॉकेटमार ने मरीज के परिजन के पॉकेट से 6 हजार रुपए निकाल लिए। परिजन ने बताया कि उसका मरीज मेडिसिन वार्ड भर्ती है। भर्ती करने के दौरान पॉकेटमार ने उसकी मदद की थी। ऐसे में परिजन को पॉकेटमार पर भरोसा हो गया था। पॉकेटमार परिजन के ही साथ रहता था।

ऐसे में शुक्रवार की सुबह उसने पॉकेटमार ली। दूसरी तरफ रिम्स के ऑर्थो विभाग के सी-2 वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन सुशीला मुंडा से साजन नाम के एक व्यक्ति ने चार हजार रुपए खून देने की एवज में ठग लिया है। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब धुर्वा निवासी सुशीला मुंडा खरीदे गए खून को रिम्स ब्लड बैंक में रखवाने के लिए पहुंची। तब ब्लड बैंक के कर्मचारी ने बताया कि जिस मरीज के नाम से यह खून है, खून उसी मरीज को दिया जाएगा। ऐसे में यह ब्लड चायना सेन के नाम से रजिस्टर्ड है। वैसे में यह खून उसे ही दिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MLA inaugurated smart class, amount given for CC Road | विधायक ने किया स्मार्ट क्लास का उद्‌घाटन, सीसी रोड के लिए दी राशि

Sun Feb 7 , 2021
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप टेडेसराकुछ ही क्षण पहले कॉपी लिंक ग्राम जोरातराई में पंचायत स्तरीय शिक्षा सारथी के अंतर्गत स्मार्ट क्लास का उद्घाटन विधायक भुनेश्वर बघेल ने किया। इसके बाद शिक्षा सारथी के रूप में अनवरत पढ़ाई जारी रखने वाले […]

You May Like