ACF and Forest Range Officer Grade First Examination from February 18, Admit Card to be released soon | ACF एंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ग्रेड फर्स्ट परीक्षा 18 फरवरी से, 1.20 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अजमेर11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
एसीएफ के 99 और वन रेंज ऑफिसर ग्रेड फर्स्ट के 105 पद - Dainik Bhaskar

एसीएफ के 99 और वन रेंज ऑफिसर ग्रेड फर्स्ट के 105 पद

  • अजमेर सहित प्रदेश के सभी संभाग जिला मुख्यालयों पर ली जाएगी परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा एसीएफ एंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ग्रेड फर्स्ट प्रतियोगी परीक्षा 2018 का आयोजन 18 फरवरी से किया जाएगा। इस परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड इस महीने में ही जारी किए जाने की संभावना है। आयोग द्वारा कुल 204 पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इनमें एसीएफ के 99 और वन रेंज ऑफिसर ग्रेड फर्स्ट के 105 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आयोग को प्रदेश भर से 1 लाख 20 हजार आवेदन मिले हैं। आयोग द्वारा इस परीक्षा का आयोजन अजमेर सहित प्रदेश के समस्त संभागीय जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा।

यह परीक्षा 18 से 20 और 22 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी। 21 फरवरी को रविवार के चलते अंतराल रहेगा। आयोग द्वारा इस परीक्षा की तैयारी जोर-शोर से जारी है। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा चुका है। आयोग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अब एडमिट कार्ड तैयारी चल रही है।

तीन घंटे का समय मिलेगा पेपर हल करने के लिए
आयोग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। दो पारियों में अलग-अलग पेपर होंगे। पहली पारी का समय सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पारी का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रहेगा।

परीक्षा कार्यक्रम : एक नजर

  • 18 फरवरी- पहली पारी में सामान्य ज्ञान, दूसरी पारी में सामान्य अंग्रेजी का पेपर
  • 19 फरवरी- पहली पारी में पर्यावरण विज्ञान और दूसरी पारी में गणित व सांख्यिकी के पेपर
  • 20 फरवरी-पहली पारी में जीव विज्ञान और दूसरी पारी में वनस्पति शास्त्र का पेपर होगा।
  • 22 फरवरी-पहली पारी में भौतिक विज्ञान और दूसरी पारी में कृषि, कृषि इंजीनियरिंग व वेटेनरी साइंस के पेपर।
  • 23 फरवरी-पहली पारी में कंप्यूटर एप्लीकेशन/साइंस व कंप्यूटर इंजीनियरिंग के पेपर दूसरी पारी में इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के पेपर होंगे।
  • 24 फरवरी-पहली पारी में रसायन विज्ञान व केमिकल इंजीनियरिंग तथा दूसरी पारी में सिविल इंजीनियरिंग के पेपर होंगे
  • 25 फरवरी- को पहली पारी में बागवानी और दूसरी पारी में वानिकी के पेपर होंगे
  • 26 फरवरी -पहली पारी में भूगर्भ शास्त्र और दूसरी पारी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग का पेपर होगा।

(रिपोर्ट : आरिफ कुरैशी)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ankan Bohra got the highest number of eight and Avnish Singh got six medals, for the first time, the chief guest associated with the virtual | अंकन बोहरा ने सर्वाधिक आठ और अवनीश सिंह ने छह मेडल पाया, पहली बार वर्चुअली जुड़े चीफ गेस्ट

Tue Feb 9 , 2021
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप वाराणसी12 घंटे पहले कॉपी लिंक दीक्षांत समारोह में निदेशक प्रो प्रमोद कुमार जैन द्वारा प्रेसीडेंटस गोल्ड मेडल प्राप्त करते अंकन बोहरा।  BHU IIT में नौवां दीक्षांत समारोह संपन्न 1481 छात्रों और रिसर्च स्कालर्स को दी गई उपाधि […]

You May Like