- Hindi News
- Career
- JEE Main 2021| NTA Announced Date Of Issuing Admit Card, Hall Ticket Will Be Available On The Official Website From 14 February
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फरवरी में होने वाली जेईई मेन परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख घोषित कर दी है। इस बारे में NTA ने ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जानकारी दी कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 फरवरी को जारी किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट, Jeemain.nta.nic.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।
23 से 26 फरवरी तक होगी पहले सेशन की परीक्षा
जारी एडमिट कार्ड में परीक्षा की डेट, समय और परीक्षा केंद्र की डिटेल्स के साथ ही कैंडिडेट्स के रोल नंबर, फोटोग्राफ, सिग्नेचर आदि दर्ज होंगे। इसके अलावा, परीक्षा के दौरान फॉलो की जाने वाली गाइडलाइंस भी होंगी। पहले सेशन की यह परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक होगी। पेपर 1 और पेपर 2A के लिए दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित होगी, जबकि पेपर 2B के लिए सिंगल शिफ्ट में परीक्षा होगी। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक पहले फेज की परीक्षा का रिजल्ट 7 मार्च को जारी किया जाएगा।
इस बार 4 सेशन में होगा एग्जाम
इस बार JEE Main 2021 साल में चार बार आयोजित की जाएगी। इसके तहत पहले सेशन की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक होगी। इसके बाद एग्जाम का सेकंड राउंड 15-18 मार्च, तीसरा राउंड 27-30 अप्रैल और चौथा राउंड 24-28 मई तक आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही पहली बार परीक्षा हिंदी समेत 13 भाषाओं में भी आयोजित होगी।
ऐसे करें डाउनलोड एडमिट कार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर JEE Main एडमिट कार्ड 2021 की लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज ओपन होते ही मांगी गई सारी डिटेल्स भरकर सबमिट पर क्लिक करें।
- सबमिट करते ही NTA JEE Main एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- अब कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकल कर अपने पास रख लें।
यह भी पढ़ें-